चीनी तिब्बतविद्या के विशेषज्ञों से गठित प्रतिनिधिमंडल ने 18 से 20 मई तक आयरलैंड की यात्रा की। उन्होंने स्थानीय उच्च स्तरीय कॉलेजों में मंच, मशहूर थिंक टैंक विद्वानों और सांसदों के साथ संगोष्ठी आयोजित की। इन माध्यमों से स्थानीय व्यक्तियों को हाल के वर्षों में तिब्बत में हुए आर्थिक, सामाजिक विकास में प्राप्त कामयाबियों से अवगत कराया गया।
प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष, तिब्बत के जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अधीन अर्थव्यवस्था और जनसंख्या संसाधन व पर्यावरण कमिति के प्रमुख सोलांग डोर्चे ने बर्लिन में आयोजित दूसरे तिब्बत मंच में कहा कि इधर के सालों में तिब्बत के आर्थिक और सामाजिक विकास में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई। तिब्बती लोगों का जीवन स्तर भी लगातार बेहतर हो रहा है। गत वर्ष तिब्बत की आर्थिक वृद्धि दर 12.1 प्रतिशत थी, जो देश में तीसरा स्थान पर रही।
मंच में उपस्थित आयरलैंड विश्वविद्यालय के छात्र डेक्लान मैक्ग्राथ ने कहा कि मंच के जरिए उन्होंने चीन के तिब्बत के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की। वे तिब्बत की संस्कृति, भाषा और चिकित्सा के क्षेत्र में चीन सरकार द्वारा किए जा रहे समर्थन के प्रशंसक हैं।
(श्याओ थांग)