गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के बचाव के लिये अभी तिब्बत ने राष्ट्र स्तरीय गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के उत्तराधिकारियों के रिकॉर्ड का काम शुरू किया।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासत संरक्षण केंद्र के जिम्मेदार व्यक्ति आवांग तानचङ ने जानकारी देते हुए कहा कि इधर के वर्षों में तिब्बत में राष्ट्र स्तरीय गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के कई उत्तराधिकारियों का देहांत हुआ। इस स्थिति के सामने तिब्बत ने गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों को बचाने के लिए रिकार्डिंग करनी शुरू की है। जिससे गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों का सरंक्षण किया जा सके।
अभी तक तिब्बत में गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रमों की संख्या लगभग 800 तक पहुंची और उत्तराधिकारियों की संख्या 1177 रही है। जिन में से 68 उत्तराधिकारी राष्ट्र स्तरीय गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों के उत्तराधिकारी माने जाते हैं।
(रूपा)