तिब्बत में कृषि और औषधि संग्रहालय खुला
2014-05-12 19:28:25 cri
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में कृषि और तिब्बती औषधि संग्रहालय हाल में खुला, जो तिब्बत में कृषि संस्कृति और तिब्बती औषधि का प्रदर्शन करने का नया मंच बन गया।
बताया जाता है कि संग्रहालय के निर्माण के लिए 1 करोड़ 10 लाख से अधिक युआन का निवेश किया गया। संग्रहालय के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति के अनुसार संग्रहालय स्थापित करने का उद्देश्य लोगों को तिब्बत में कृषि संस्कृति और तिब्बती औषधि की जानकारी देना है। इसके साथ साथ ल्हासा में हरित और पारिस्थितिकी कृषि उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
(ललिता)