चीन की तिब्बती भाषा कार्य सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हुआ
2014-04-28 14:18:29 cri
28 अप्रैल को चीन की तिब्बती भाषा मानकीकरण की तीसरी कार्य कमेटी का दूसरा सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हुआ। साथ ही राष्ट्रीय तिब्बती भाषा की तकनीकी शब्दावली मानकीकरण की कार्य निर्देशन कमेटी की स्थापना भी की गई।
सम्मेलन में 10वें एनपीसी के उपाध्यक्ष रेती ने इस कार्य कमेटी की प्रगति की पुष्टि की है। उन्होंने बल देकर कहा कि तिब्बती भाषा से जुड़े कार्य भी बहुत महत्वपूर्ण हैं, जो तिब्बती क्षेत्र की स्थिरता और विकास से जुड़ा हुआ है। तिब्बती भाषा की तकनीकी शब्दावली मानकीकरण हमारे लिये एक गौरवतापूर्ण कर्तव्य लेकिन कठिन काम है। तिब्बती स्थानीय सरकार और संबंधित विभागों को इस पर ध्यान देने के साथ ही इसका समर्थन भी करना चाहिये।
चंद्रिमा