चीनी समाचार एजेंसी शिनह्वा के अनुसार हाल में तिब्बत में जल संसाधन की गारंटी संबंधी पारिस्थितिकी भत्ता का प्रयोगात्मक कार्य औपचारिक रूप से शुरू हुआ। तिब्बत स्वायत प्रदेश के जल संसाधन विभाग ने कहा कि तिब्बत के छामदो, नागछु और सिगाजे क्षेत्रों में हाल में जल संसाधन की गारंटी संबंधी पारिस्थितिकी भत्ता की प्रणाली शुरू की गई, जिसमें मुख्यतः किसानों व चरवाहाओं को नकद भत्ता दिया जाता है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश के जल संसाधन विभाग के प्रधान दावा ताशी ने परिचय देते हुए कहा कि तिब्बत में प्रचुर जल संसाधन की रक्षा करने के लिए जल संसाधन की गारंटी संबंधी पारिस्थितिकी भत्ता की प्रणाली की स्थापना का पारिस्थितिकी पर्यावरण की गारंटी देने, नदियों के जलक्षेत्रों में आर्थिक समन्वयक विकास और किसानों व चरवाहाओं की आमदनी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण अर्थ होता हैं। इस काम के लिए हर साल तिब्बत स्वायत प्रदेश 2 करोड़ चीनी युआन की पूंजी देगा।
(श्याओयांग)