तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लीनची प्रिफैक्चर का पर्यटन संसाधन प्रचुर है, जहां जातीय रीति रिवाज़ रंगबिरंगे हैं और बेशुमार सांस्कृतिक अवशेष उपलब्ध हैं। लीनची प्रिफैक्चर में कुल 24 पर्यटन क्षेत्र हैं, जिनमें ए स्तरीय पर्यटन क्षेत्र 7 हैं।
लीनची प्रिफैक्चर के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान वांग चुन ने जानकारी देते हुए कहा कि लीनची के पर्यटन संसाधन की श्रेष्ठता दिखाते हुए विश्व पारिस्थितिकी पर्यटन बड़े क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा। प्रिफैक्चर ने यालुचांगपू घाटी पर्यटन उत्सव और लीनची पीच फूल उत्सव के आयोजन जैसे कई कदम उठाए, जिनसे देशी विदेशी पर्यटन बाज़ार में लीनची का असर बढ़ गया है।
देश में अपने पर्यटन बाज़ार का विस्तार करने के लिए लीनची प्रिफैक्चर ने 27 प्रांतों में 31 सेवा केंद्र स्थापित किए। लीनची प्रिफैक्चर के पर्यटन ब्यूरो से मिली नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि इस वर्ष की पहली तिमाही में प्रिफैक्चर ने कुल 1 लाख 55 हज़ार देशी विदेशी पर्यटकों का सत्कार किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16.82 प्रतिशत बढ़ा है। इसी तिमाही में लीनची में प्राप्त पर्यटन आय 13 करोड़ 70 लाख युआन रही, जो गत वर्ष की समान अवधि से 32.23 प्रतिशत अधिक रही।
(श्याओ थांग)