Web  hindi.cri.cn
    खेलों में भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष इकाई बनी
    2014-04-16 10:28:36 cri

    सीबीआई ने खेल प्रतियोगिताओं में फिक्सिंग और सट्टेबाजी सहित धोखाखड़ी के मामलों से निबटने के लिए 'स्पोर्ट इंटीग्रिटी यूनिट' का गठन किया है। सीबीआई निदेशक रणजीत सिन्हा ने मंगलवार को कहा, 'इस इकाई के उद्देश्यों में खेलों में धोखाधड़ी से जुड़े मामलों की जांच और पूछताछ, खेलों में भ्रष्टाचार पर रोक तथा खेल महासंघों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग शामिल है।'

    अभी खेलों में धोखाधड़ी से निबटने के लिये अमेरिका की फेडरल ब्यूरो आफ इन्वस्टिगेशन (एफबीआई), आस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस और कुछ यूरोपीय देशों में विशेष इकाईयां हैं। सीबीआई ने इस इकाई के गठन से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) के अधिकारियों से बात की। सिन्हा ने कहा कि सीबीआई इसके साथ ही खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संपर्क में रहेगा ताकि खेलों में भ्रष्टाचार से निबटने संबंधी कानून जल्द से जल्द लागू किया जा सके।

    उन्होंने यहां सीबीआई द्वारा आयोजित 15वें डी पी कोहली मेमोरियल लेक्चर में कहा, 'यह (कानून) भारत को दुनिया के उन चंद देशों की सूची में शामिल कर देगा जिनके पास खेलों में भ्रष्टाचार की जांच के लिये फेडरल जांच एजेंसी के हिस्से के रूप में एक समर्पित इकाई है।' एजेंसी निदेशक ने कहा, 'आने वाले वर्षों में हम इकाई को अधिक मजबूत बनाएंगे और उम्मीद है कि खेलों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में अहम योगदान देंगे। हम सीबीआई के इस कदम को सफल बनाने के लिये सभी संबंधित पक्षों से सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं।'

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040