Web  hindi.cri.cn
    जारी है लापता विमान की तलाश
    2014-04-16 10:04:45 cri

    12 अप्रैल को भी लापता विमान की तलाश में कई देशों का प्रयास जारी है। वर्तमान में खोजी कार्य का केंद्र समुद्र तल में बदला गया है। समुद्र तल में ब्लूफ़िन-21 नाम के जलमग्न स्वतंत्र वाहक को पहले अभियान में कोई प्रगति नहीं मिली।

    इस बार के अभियान में ब्लूफ़िन-21 समुद्र में 4 हज़ार 5 सौ मीटर की गहराई तक गया। इस गहराई से अधिक गहन क्षेत्र में पहुंचते ही ब्लूफ़िन-21 के आत्मरक्षा संयंत्रों ने काम शुरू किया। इसलिये कार्यरत क्षेत्र का 30 प्रतिशत भाग पूरा करने के बाद वह समय से पहले वापस आ गया।

    16 अप्रैल को 14 विमान और 11 जलपोत 55 हज़ार 151 वर्ग कीलोमीटर के समुद्री क्षेत्र में तलाश करेंगे। इसके अलावा 15 अप्रैल की रात को ब्लूफ़िन-21 फिर से समुद्र में डाला जाएगा। (लिली)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040