Web  hindi.cri.cn
थ्येनचो-1 कार्गो अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण(अपडेट)
2017-04-21 18:17:01 cri

20 अप्रैल की रात को चीन के पहले कार्गो अंतरिक्ष यान थ्येनचो-1 का सफल प्रक्षेपण हुआ। थ्येनचो-1 कक्षा में उड़ रहे थ्येन कोंग 2 परीक्षात्मक स्टेशन के लिए ईंधन समेत सामानों की आपूर्ति करेगा और सिलसिलेवार वैज्ञानिक व तकनीकी जांच करेगा, जो चीनी स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए मजबूत आधार तैयार करेगा ।

पेइचिंग समयानुसार रात 7 बजकर 41 मिनट पर थ्येनचो-1 से लैस लांग मार्च 7 वाहक रॉकेट छोड़ा गया। 20 मिनट के बाद थ्येनचो-1 सटीक रूप से निर्धारित कक्षा में पहुंच गया।

थ्येनचो-1 कक्षा में थ्येन कोंग 2 से तीन बार डोकिंग करेगा और ईंधन की सप्लाई करेगा। वह कम से कम तीन महीने तक हवा में रहेगा।

थ्येनचो-1 वस्तु कैबिन और प्रोपेलिंग कैबिन से गठित है, जो 6.5 टन सामान ले जा सकता है।

थ्येनचो-1 का उड़ान चीनी स्पेस परीक्षात्मक स्टेशन परियोजना का अंतिम कार्य है। योजनानुसार वर्ष 2022 में चीन कक्षा में स्पेस स्टेशन का निर्माण पूरा करेगा। (वेइतुंङ)


1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040