Web  hindi.cri.cn
तिब्बत की पाइलाग कांउटी में गरीबी उन्मुलन
2017-02-28 15:01:01 cri

कातोंग कस्बे के तिब्बती जूते कॉपेरटिव में कर्मचारी काम करते हुए

पाइलांग कांउटी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी भाग में समुद्र तल से 4200 मीटर पर स्थित है। पहले यह एक गरीब कृषि प्रधानता वाली कांउटी थी। पूरी कांउटी की करीब 50 हज़ार आबादी में हर पांचवा व्यक्ति गरीब था। लेकिन हाल के वर्षों में सरकार के नेतृत्व में इस कांउटी ने स्थानीय स्थिति के अनुसार विशेष आर्थिक उद्योग के विकास से गरीबी से छुटकारा पाया।

इस कांउटी के कातोंग कस्बे के तिब्बती जूते कॉपेरटिव ने दक्षिण चीन के क्वांगचो शहर में तलवे प्रोसेसिंग कारखाने की स्थापना की। कांगसांग कृषि उत्पाद कंपनी का"लोतान"नाम का ब्रांड तिब्बत में मशहूर रहा। पाइलांग कांउटी की कई अपनी-अपनी विशेषता वाले उद्योग बाहरी विकास में जुटे रहे हैं। इससे स्थानीय गरीब जनसंख्या के रोज़गार मुद्दे का समाधान ही नहीं, नियमित लाभांश से वे कदम ब कदम धनी रास्ते पर चलने लगे। 27 फरवरी साल 2017 को तिब्बती पंचांग के नए साल का पहला दिन था। नववर्ष की पूर्व संध्या यानी 26 फरवरी को पाइलांग कांउटी के प्रधान छील्ये लांगच्ये ने संवाददाता को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि 2016 में पूरी कांउटी में सभी 9237 गरीब लोग गरीबी से छुटकारा पाकर खुशहाली और धनी रास्ते पर आगे बढ़ने लगे।

बताया जाता है कि स्थानीय निवासियों के अनवरत उद्योग के विकास के लिए पाइलांग कांउटी सरकार ने 71 गरीबी उन्मुलन बुनियादी औद्योगिक परियोजनाओं के लिए कुल 68 करोड़ युआन की राशि लगाने की योजना बनाई। जिसका प्रयोग सबज़ी, जौ, पशु-पालन और जातीय हस्त उद्योग के विकास में इस्तेमाल किया जाएगा।

(श्याओ थांग)

1 2 3 4 5 6 7 8
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040