|
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के डांगश्यूंग काउंटी ने हाल ही में यह बताया कि स्थानीय सरकार ने पशु पालन के अनवरत विकास के लिये गत वर्ष कुल 2 करोड़ 90 लाख युआन लगाकर याक की आईडी कार्ड व्यवस्था की स्थापना की है। पूरे काउंटी के 2 लाख 88 हजार यार्कों पर इलेक्ट्रॉनिक टैग लगाये गये। जिससे पशु पालन की व्यापक रूप से निगरानी की जा सकेगी, और महामारी की रोकथाम भी होगी।
चंद्रिमा
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |