"शिंग सअ—नेवार थांगखा चित्र प्रदर्शनी"18 अक्तूबर को पेइचिंग में शुरू हुई।
मौजूदा प्रदर्शनी में 30 से अधिक मूल्यवान थांगखा चित्र, बौद्धिक विषय से संबंधित बड़े तेल चित्र, धातु की मूर्तियां प्रदर्शित की जा रही हैं। प्रदर्शनी 31 अक्तूबर तक जारी रहेगी।
गौरतलब है कि नेवार जाति नेपाल राज्य में सबसे प्राचीन जातियों में से एक है, जिसके पास लम्बा इतिहास और सांस्कृतिक परंपरा मौजूद है। नेवार जाति के लोग मूर्ति बनाने, नक्काशी करने, स्तूप और मठ का निर्माण करने में निपुण हैं। नेवार थांगखा का इतिहास बहुत पुराना है, जिसने चीनी तिब्बती थांगखा चित्र की उत्पत्ति को बढ़ाया है।
(श्याओ थांग)
1 2 3