Web  hindi.cri.cn
सीरिया मामले पर चीन और ब्रिटेन का वक्तव्य
2016-01-06 16:11:57 cri

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 5 जनवरी को पेइचिंग में चीन की यात्रा पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हैमंड के साथ भेंटवार्ता की। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं के साथ मुलाकात में कहा कि दोनों देशों ने एक साथ सीरिया मामले पर संयुक्त वक्तव्य जारी किया।

वक्तव्य में कहा गया है कि चीन और ब्रिटेन सीरिया के लोगों की पीड़ा, दुःख, तेजी से बिगड़ती मानवीय स्थिति, लम्बे समय तक मुठभेड़ और हिंसा, आतंकवाद और आतंकवाद समर्थकों के उग्रवादी विचारों के कुप्रभाव और सीरिया संकट से अस्थिरता पर चिंतित हैं। मुठभेड़ में कई लाख लोगों की मौत हुई, लाखों लोग बेघर हैं।

वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य देशों के रुप में दोनों ने हाल ही में सुरक्षा परिषद के नम्बर 2254 प्रस्ताव के पक्ष में मत डाला। हम निरंतर सीरिया अंतर्राष्ट्रीय समर्थन दल के कामों में सक्रीय रूप से भाग लेंगे, इस क्षेत्र के देशों के साथ मिलकर जिनेवा सभा की विज्ञप्ति के आधार पर प्रस्तुत सीरिया के लोगों के नेतृत्व वाले राजनीतिक संक्रमण की गारंटी करेंगे, ताकि लड़ाई समाप्त हो सके। हम इस पर जोर देते हैं कि सीरिया के लोग सीरिया के भविषय का फैसला करेंगे, संयुक्त राष्ट्र मध्यस्थता के प्रमुख रास्ते की भूमिका निभाएगा। युद्ध विराम सीरिया मामले का राजनीतिक रूप से समाधान करने से घनिष्ठ रूप से संबंधित है। हमने इस बात पर जोर दिया है कि सुरक्षा परिषद के नम्बर 2254 प्रस्ताव में तय किए गए राष्ट्रव्यापी युद्ध विराम की व्यवस्था पर समर्थन किया जाए।

वक्तव्य में जोर देते हुए कहा गया है कि 1 करोड़ 35 लाख सीरियाई लोगों को मानवीय सहायता चाहिए। हमने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से और अधिक कार्यवाही करने की अपील की। हम और अन्य 60 देशों के साथ मिलकर अगले महीने लंदन में आयोजित होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे, और आपात सहायता करने के मुद्दे पर भी विचार विमर्श करेंगे।

(वनिता)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040