Web  hindi.cri.cn
संयुक्त राष्ट्रः बच्चों की मृत्युदर में कटौती लक्ष्य साकार नहीं
2015-09-11 15:08:41 cri

संयुक्त राष्ट्र के अधीन के संस्था ने 9 सितंबर को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि 2015 में वैश्विक स्तर पर बच्चों की मृत्यु दर 1990 की तुलना में 53 प्रतिशत कम हुई है, फिर भी संयुक्त राष्ट्र सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य में बनाया गया लक्ष्य साकार नहीं हुआ।

2015 में बच्चों की मृत्यु दर का स्तर और रूझान नाम की रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र बाल कोष, संयुक्त स्वास्थ्य संगठन और विश्व बैंक से संयुक्त रूप से जारी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी दुनिया में 5 साल की उम्र से छोटे बच्चों मृत्यु दर 1990 के 1 करोड़ 27 लाख से नीचे गिर कर 2015 के 59 लाख तक पहुंच गई है। दुनिया भर के लगभग 62 देशों और क्षेत्रों ने ऐसा लक्ष्य साकार किया है, जहां पर बच्चों की मृत्यु दर में दो तिहाई की कमी हुई है।

लेकिन रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया में प्रति दिन 5 वर्ष से कम उम्र के 16 हजार बच्चों की मौत होती है। समय से पहले जन्म, निमोनिया, डायरिया, सैप्टिसीमिया और मलेरिया इन बच्चों की मृत्यु का मुख्य कारण है। (रूपा)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040