Saturday   Jul 26th   2025  
Web  hindi.cri.cn
विशेष पर्यटन विकास से सोसोंग गांव में आया नया परिवर्तन
2015-09-07 11:09:31 cri


सोसोंग गांव का दृश्य

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के न्यिंग्छी प्रिफेक्चर की मीलिन कांउटी का फाईचङ कस्बा पवित्र पर्वत नमजाग्बर्वा (Namjagbarwa) की तलहटी में स्थित है, जो यालुचांगबू नदी के मध्य भाग और नीचले भाग को विभाजित करता है। फाईचङ कस्बा यालुचांगबू नदी की घाटी में प्रवेश करने वाली सबसे अच्छी जगह है। इधर के सालों में घाटी क्षेत्र के पर्यटन विकास को लगातार मज़बूत किए जाने के चलते फाईचङ कस्बे में रहने वाले किसान और चरवाहे सक्रिय रूप से पर्यटन उद्योग में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कई जातीय रीति रिवाज़ और सांस्कृतिक विशेषता वाले तिब्बती शैली के पारिवारिक हॉटल खोले हैं। मित्रों, आज के इस कार्यक्रम में हम आपको करवाएंगे फाईचङ कस्बे में सोसांग गांव का दौरा। और जानेंगे कि वहां के गांववासियों के जीवन में किस प्रकार का परिवर्तन आया है।

यालुचांगबू नदी की घाटी में बसे हुए सोसोंग गांव में सिर्फ़ 38 परिवारों के 180 लोग रहते हैं। हर परिवार के सदस्य पर्यटन उद्योग से जुड़े हैं। जिन घरों की आर्थिक स्थिति अच्छी है, वे पर्यटकों के आदर-सत्कार में 20 से 30 बिस्तर मुहैया करवाते हैं, जबकि जिनकी माली हालत थोड़ी कमज़ोर है, वे सिर्फ 5 से 6 बिस्तर ही दे सकते हैं। हर साल पर्यटन मौसम में खासकर अप्रैल के महीने में न्यिग्छी प्रिफेक्चर में आड़ू उत्सव मनाया जाता है। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा होती है, इसलिए हर पारिवारिक हॉटल में बिस्तरों की कमी हो जाती है।

सोसोंग गांव में तिब्बती शैली के पारिवारिक हॉटलों में गांव के मुखिया तेन्ज़िन त्सेवांग के घर का हॉटल सबसे मशहूर है। वर्ष 2006 में स्थानीय पर्यटन ब्यूरो के समर्थन में तेन्ज़िन त्सेवांग ने गांव के अन्य दूसरे दो गांववासियों के साथ मिलकर सोसोंग गांव में पहले खेप के पारिवारिक हॉटलो का निर्माण करवाया। वर्तमान में तेन्ज़िन त्सेवांग के पारिवारिक हॉटल में पर्यटकों की सेवा में 24 बिस्तर मुहैया करवाए जाते हैं। प्रत्येक बिस्तर का किराया प्रति दिन करीब 130 से 150 युआन का है, जिसमें नाश्ता और रात्रि भोज भी शामिल है। पारिवारिक हॉटल में संपूर्ण संस्थापन और बढ़िया सेवा मुहैया करवाने के कारण स्थानीय पर्यटन ब्यूरो ने तेन्ज़िन त्सेवांग के पारिवारिक हॉटल को "रजत सितारा"स्तर तय किया है। यह सोसोंग गांव में सर्वश्रेष्ठ हॉटल है। पारिवारिक हॉटल खोलने से अपने परिवार और सोसोंग गांव में आए परिवर्तन की चर्चा करते हुए तेन्ज़िन त्सेवांग ने कहा:

"पारिवारक हॉटल खोलने के बाद हमारे गांव में गांववासियों के जीवन में सुधार आया है। उनकी आय में बढ़ोत्तरी हुई है और रहने की स्थिति में भी काफी हद तक उन्नति हुई है। हमारे गांव में कई गांववासियों के मकान नव-निर्मित हैं। पहले गांववासियों के पास पर्यटकों को सेवा देने का विचार कम था, लेकिन अब पर्यटन उद्योग के विकास के चलते यह विचार उन्नत हुआ है।"

1 2 3 4
आप  की  राय  लिखें
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040