Web  hindi.cri.cn
कानून के अनुसार प्रशासन तिब्बत के स्थाई विकास के अनुकूल, शी चिनफिंग
2015-08-26 10:59:58 cri

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति का छठा तिब्बत कार्य सम्मेलन 24 से 25 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने इसकी अध्यक्षता की और अहम भाषण दिया।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि कानून के मुताबिक तिब्बत का प्रशासन, जनता की समृद्धि व तिब्बत का उत्थान, तिब्बत का दीर्घकालीन विकास, लोगों की एकता और बुनियाद की मज़बूति इधर के सालों में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत तिब्बत से जुड़े कार्यों का महत्वपूर्ण सिद्धांत है। तिब्बत-कार्य करने के दौरान देश के एकीकरण और जातीय एकता को प्रधानता देते हुए समाज की निरंतर स्थिरता, स्थाई स्थिरता और सर्वांगीर्ण स्थिरता को मिशन बनाकर विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों का अच्छी तरह बंदोबस्त किया जाए।

शी चिनफिंग ने कहा कि देश के दूसरे इलाकों के बराबर, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, और छिंगहाई, सछ्वान, युन्नान व कानसू चार प्रांतों में तिब्बती बहुल क्षेत्रों में सर्वांगीर्ण खुशहाल समाज के निर्माण का निर्णायक दौर में प्रवेश हो चुका है। जन जीवन में सुधार और लोगों की एकता के आधार पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और दूसरे प्रांतों में तिब्बती बहुल क्षेत्रों के आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ाया जाए। भविष्य के कुछ समय में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और दूसरे तिब्बती बहुल क्षेत्रों में वित्त, कर, निवेश और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में लगातार विशेष नीतियां अपनाई जाएगी।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और दूसरे प्रांतों में तिब्बती बहुल क्षेत्रों में स्थाई शांति और स्थिरता को बखूबी अंजाम देने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए। तिब्बत की सहायता कार्य अच्छी तरह किया जाए, तिब्बत की सहायता करने वाले भीतरी इलाके के सुयोग्य कर्मचारियों के ढांचे में सुधार किया जाए। तिब्बत में कठोर स्थिति वाले क्षेत्रों में इन कर्मचारियों को अभ्यास के लिए भेजा जाए।

(श्याओ थांग)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040