Web  hindi.cri.cn
चीन के विभिन्न बौद्ध मंदिरों में बुद्ध का जन्मदिन मनाया गया
2015-05-26 17:40:05 cri

चीन ने विभिन्न बौद्ध मंदिरों ने 25 मई को विभिन्न धार्मिक गतिविधियां आयोजित कर बुद्ध का जन्मदिन मनाया ।

चीनी बौद्ध धर्म के मुताबिक बौद्ध धर्म के संस्थापक शाक्यमुनी का जन्मदिन चीनी पंचाग की 8 अप्रैल है ।हर साल के इसी दिन में चीनी बौद्ध मंदिर धूमधाम से बुद्ध का जन्म दिन मनाते हैं ।वर्ष 2015 बुद्ध की 2639वीं वर्षगांठ है ।

उस दिन चीन के मशहूर बौद्ध स्थल वू थाइ पहाड़ में स्थित 70 से अधिक मंदिरों के हजार से अधिक भिक्षुओं ने व्यापक अनुयायियों के साथ धार्मिक सभा आयोजित कर बुद्ध का जन्म दिन मनाया ।उन्होंने पूजा कर प्रार्थना की कि विश्व शांत रहे और जनता सुखमय रहे ।

मध्य चीन के हनान प्रांत में स्थित शाओ लिन मंदिर में भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया गया ।मठाधीश शी योंग शिन के नेतृत्व में हजारों भिक्षुओं और अनुयायियों ने साथ साथ बु्द्ध की पूजा की ।


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040