Web  hindi.cri.cn
सीआरआई संवाददाता की नेपाल स्थित चीनी राजदूत से विशेष भेंट
2015-05-12 17:09:10 cri

11 मई को नेपाल स्थित चीनी राजदूत वू छुनथाई ने चीन सरकार द्वारा नेपाल के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को दी गई सहायता जैसे पर सीआरआई संवाददाता को विशेष इन्टरव्यू दिया।

उन्होंने नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों के प्रति गहरा शोक जताया और उनके परिजनों और घायलों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की। राजदूत वू छुनथाई ने कहा कि चीन और नेपाल अच्छे पड़ोसी और मित्र देश हैं। भूकंप के बाद चीन सरकार और चीनी जनता को नेपाल के साथ समान भावना महसूस हुई और चीन ने नेपाल को सबसे कम समय में सहायता दी। अब तक चीन सरकार ने नेपाल को कुल 6 करोड़ युआन मूल्य की 600 टन राहत सामग्री दी है। जिनमें 10 हज़ार तंबू, 10 हज़ार ऊनी कंबल, 3 सौ बिजली के जेनरेटरों समेत दूसरी आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। चीनी रेड क्रॉस ने नेपाल को 2 हज़ार तंबू दिया है। इनके अलावा चीन सरकार ने नेपाल में आठ राहत बचाव दल और चिकित्सा दल भेजा।

राजदूत वू छुनथाई ने कहा कि इस वर्ष चीन और नेपाल के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। चीन दृढ़ता से नेपाल के साथ खड़ा रहते आपदा का समान रूप से सामना करने को तैयार है।

(श्याओ थांग)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040