Web  hindi.cri.cn
गोआ में भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव शुरू
2014-11-21 14:36:08 cri

उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए भारतीय फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन

45वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव का उद्घाटन 20 नवंबर को भारत के तटीय शहर गोआ में हुआ। विश्व भर के बहुत से फिल्म कलाकारों और फिल्म निर्माताओं ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। जिनमें भारतीय फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन और पवन कल्याण भी शामिल है। वहीं चीनी फिल्म कलाकार च्यांग ची यी और टोनी लियुंग छिउ वेई भी विशेष अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।

आपको बता दें कि मौजूदा उत्सव 11 दिनों तक चलेगा। इस दौरान विश्व भर के 75 देशों के लगभग 180 फिल्मों को लिगों के लिये दिखाया जाएगा। जिनमें जेनविन लव समेत 15 चीनी फिल्मों को इस बार के उत्सव के स्वर्ण मयूर फिल्म पुरस्कार श्रेणी में शामिल किया जाएगा।

ध्यान रहे कि चीन मौजूदा उत्सव का मुख्य अतिथि देश है। चीन की तरफ़ से कुल मिलाकर 9 श्रेष्ठ फिल्मों को चुनकर उत्सव के दौरान आयोजित होने वाला "चीन पर फोकस" नाम की गतिविधि में हिस्सा लिया जाएगा। जिनमें फाईंडिंग मिस्टर राइट और अमेरिकन ड्रीम इन चाईना भी शामिल है। इसके अलावा आयोजक समिति से मिली जानकारी के अनुसार चीन के हॉगकॉग के मश्हूर फिल्म निर्देशन करवाई वांग को लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही उनकी फिल्म द ग्रैंडमास्टर को इस फिल्म उत्सव के समापन समारोह में 30 नवंबर को लोगों को दिखाया जाएगा।

(रमेश)


1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040