Web  hindi.cri.cn
20वें कॉमनवेल्थ खेलों का स्कॉट्लैंड के ग्लासगो में उद्घाटन
2014-07-24 11:33:10 cri

20वें कॉमनवेल्थ खेलों का 23 जुलाई की रात को स्कॉट्लैंड के ग्लासगो में उद्घाटन हुआ। इस बार का उद्घाटन समारोह स्कॉट्लैंड के सेल्टिक फुटबॉल क्लब के होम कोर्ट में आयोजित हुआ। ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने समारोह में शिरकत की।

उद्घाटन समारोह में स्कॉट्लैंड के मुख्यमंत्री एलेक्सेडर साल्मंड ने कहा कि इस बार कॉमनवेल्थ खेलों का बजट 57 करोड़ 50 लाख पाउंड है। जिसमें 80 प्रतिश्त स्कॉट्लैंड सरकार ने दिया है और 20 प्रतिश्त ग्लासगो शहर की सरकार का है।

बताया जाता है कि 23 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले इस महासमर में दुनिया भर के 71 दशों से लगभग 5000 खिलाड़ी एक दूसरे को पछाड़ने के लिए जोर-आजमाईश करेंगे। कॉमनवेल्थ में इस बार कुल 17 खेल शामिल किए गए हैं।

(रमेश)


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040