Web  hindi.cri.cn
उत्तरी चीन के शानशी प्रांत में छाओ परिवार का रिहायशी मकान

उत्तरी चीन का शानशी प्रांत चीनी सभ्यता की उत्पतियों में से एक है। प्रांत के छीश्येन, लिंगशी और श्यांगफ़न जैसे जिलों में फार्महाउस बहुत प्रसिद्ध है।

छाओ का फ़ार्महाउस छीश्येन जिले के छाओच्याफू नामक गांव में स्थित है। इस का निर्माण छिंग राजवंश काल में किया गया। फ़ार्महाउस की चारों ओर दीवास से घेरा है, दीवार की ऊंचाई 10 मीटर है। फार्महाउ के अंदर 6 बड़े रिहायशी मकान, 19 लघु रिहायशी मकान शामिल हैं, इन के कमरे कुल 300 से अधिक हैं। बीचोंबीच एक गलियारे से फार्महाउस को दो अंगों में विभाजित है। आंगन में फिर आंगन है और उद्यान में बागान है। द्वार, दीवार, खिड़कियां औस सीढियां सब बेहद सुंदर है।

चित्र में आंगन का जो फाटक है, वह सुसज्जित है। यह ईंटों और काष्ठों से बना है, इन पर मूर्तियां व चित्र दिखाई देती है। आंगन के अंदर ऐसा माहोल दिखाई देती है कि मानो यहां रिहायशी मकान नहीं, शिक्षालय है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040