Web  hindi.cri.cn
तंत्र नृत्य

दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वेईचओ प्रांत में तंत्र नृत्य परिचलित है। प्रांत के आनश्वेन जिले में यह तंत्र नृत्य काफी लोकप्रिय है। हर वर्ष वसंतोत्सव के दौरान यहां के ग्रामीण क्षेत्र में तंत्र नृत्य़ का इतिहास बहुत पुराना है। लोग मुसीबत को दूर करने व भूत उतारने के लिए तंत्र नृत्य नाचते हैं और मनोरंजन के लिए भी। तंत्र नृत्य में चीन के अनेक महाकाव्य और कहानियां शामिल हैं। जैसा कि त्रिराज की कहानी, श्वेई व थांग राजवंश की कहानी, देवतागण की कहानी, यांग परिवार के बहादुर इत्यादि। रंगमंच पर हर अभिनेता के चेहरे पर नक़ाब पहनते हैं। नृत्य के अभिनय में भयंकर चेहरा वाला नकाब भी शामिल हैं। तंत्र नृत्य का बड़ा मजा यह है कि अभिनेताओं का नकाब देखना। चित्र में जो नकाब दिखाई देती है, वह लकड़ी की नक्कशी है और नकाब पर आर्मेट भी शामिल है। नकाब का नक्काश काफी सूक्ष्म है, अर्मेट पर ड्राडन चित्रित है।

नकाब 5 तरीकों में बंटा है। भिन्न भिन्न नकाब पर भिन्न ड्रगन चित्रित है। सब से ज्यादा ड्रगन के 9 जोड़े दिखाई देती है। अभिनेत्री के नकाब पर फेनिक्स चित्रित है। कभी कभी फूल, मधुमक्खी, तितली भी नजर आ रहे है। चित्र में जो फौजी अफसर है, इस का चेहरा काला है और चेहरे की विशेषताएं स्पष्ट हैं, इस का माधा विशाल है, नकाब काफी भयंकर है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040