Web  hindi.cri.cn
होक्वान

होक्वान को बांस पाइप भी कहलाया जाता है , वह चीनी लोक वाद्य यंत्रों के आधार पर तैयार हुआ है । उस की शुरुआत में क्वांगतुंग प्रांत की सड़कों पर दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये उसे बजाते थे । 20 वीं शताब्दी के अंत में क्वांगतुंग संगीत व क्वांगतुंग के स्थानीय औपेरा में उस का प्रयोग किया जाने लगा , बाद में वह क्वांगतुंग व क्वांगशी क्षेत्रों में प्रचलित हो गया ।

उस की संरचना बहुत सरल है यानी सिटी , पाइप शरीर व लाउटस्पीकर मुंह तीन भागों से गठित है । उस की सिटी घोस से बनायी जाती है और काफी चौड़ी भी है । शरीर बांस , अनेक प्रकार की लकडियों , प्लास्टिक व लौह धातुओं से भी बनाया जा सकता है , पर बांस से बनाये जाने के शरीर से निकलने वाली आवाज सब से बढ़िया है । उस पर सात स्वर छेद खोदे गये है , उस के नीचले भाग पर पतले कांस्य से तैयार लाउटस्पीकर मुंह लगाया गया है ताकि उस की आवाज बड़ा बढाने और सज्जावट का काम दिया जा सके ।

उस की आवाज क्वानच नामक वाद्य यंत्र की आवाजन से मिलती जुलती है , उस की आवाज मोटी और भारी है , जातीय धुन बैंड में अक्सर मध्म व नीची आवाज बढ़ाने के लिये उस का ज्यादा प्रयोग किया जाता है ।

चीनी जातीय धुन बैंड में मध्म स्वर व नीचे स्वर होक्वान वाद्य का अधिक प्रयोग किया जाता है । मध्य स्वर वाले होक्वान वाद्य की लम्बाई 53 सैंटिमीटर है और भीतरी व्यास 1 से 1.3 सैटिमीटर है , उस से आठ स्वर बजाये जा सकते है । जबकि नीचे स्वर वाले होक्वान वाद्य की कुल लम्बाई करीब 85 सैंटिमीटर है और उस का भीतरी व्यास 1.4 से 1.7 सैंटिमीटर है , उस की आवाज का दायरा संकरा है । 20 वीं शताब्दी के 60 वाले दशक में चीनी वाद्य निर्माताओं ने एक नये प्रकार का होक्वान तैयार कर दिया है , इस नये प्रकार वाले वाद्य के शरीर पर बटन लगाकर 18 या 19 स्वर छेद खोदे गये हैं और एक पेन स्वर छेद भी है । इस नये प्रकार वाले वाद्य यंत्र से अर्ध स्वर बजाया जाता ही नहीं , राग बदलने में दक्ष भी है । साथ ही उस के स्वर का दायरा काफी विस्तृत हो गया है और आवाज भी बहुत मोहित व समृद्ध है ।

[होक्वान से बजायी गयी धुन]: 《उल्लासित वसंती》

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040