Web  hindi.cri.cn
हू सोंग ह्वा

मशहूर चीनी गायक हू सोंग ह्वा का जन्म वर्ष 1930 में पेइचिंग के एक मान जातीय परिवार में हुआ । अपनी युवावस्था में वे गीत《सनजी दमा》और《फ़सल का गीत》की प्रस्तुती से देश में प्रसिद्ध होने लगे । वर्ष 1952 में हू सोंग ह्वा चीनी केंद्रीय जातीय नृत्य गान मंडली में काम करने लगे ।

हू सोंग ह्वा को शुरू में ही चीनी अल्पसंख्यक जातीय गीतों में बड़ी रूचि दिखी थी ।

वर्ष 1952 में《पूर्व में लालिमा छायी 》नामक विशाल आकार वाले नृत्य गान कार्यक्रम में एक मंगोल जातीय गीत की प्रस्तुति की आवश्यकता था । उस का काम हू सोंग ह्वा को सौंपा गया । मंगोल जाति के जीवन से परिचित हू सोंग ह्वा ने घास मैदान में अपने तत्कालीन जीवन की याद करते हुए मंगोल जाति की विशेष शैली से《गुणगान गीत》बना कर गाया । इस गीत ने चीनी दर्शकों को इतना मोहित कर दिया है कि आज तक भी वह बहुत लोकप्रिय रहा है । यह गीत हू सोंग ह्वा का सब से प्रतिनिधित्व वाला गीत बन गया ।

इस के बाद हू सोंग ह्वा ने आपेरा नाटक《आयी कुली》मुख्य नायक की भूमिका निभायी और प्रथम चीनी संगीत फ़िचर फिल्म《आशीमा》में मुख्य पात्र के तमाम गीत गाये । हू सोंग ह्वा ने मशहूर संगीतकार स्वर्गीय शी क्वांग नान की प्रमुख रचना---पौराणिक संगीत फिल्म《 दिव्य हरि मणि》के मुख्य पात्र ताका के गीत गाये । इस के अलावा, हू सोंग ह्वा ने《लेई फ़ङ》、《मातृभूमि, मेरी मां》आदि तीस से ज्यादा फिल्मों में गीत गाये ।

वर्ष 1992 में हू सोंग ह्वा ने बहुजातीय संगीत फिल्म《गीतों में मातृभूमि का प्यार 》की शूटिंग की, हू सोंग ह्वा खुद इस फिल्म के निर्देशक, गायक और मुख्य पात्र बने । इस फ़िल्म ने चीनी अल्पसंख्यक जातियों की श्रेष्ठ परम्परागत कला को प्रतिबिंबित किया , जिसे चीनी दर्शकों की बड़ी सराहना हासिल हुई ।

लम्बे अरसे में हू सोंग ह्वा ने चीन की 40 से ज्यादा अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्र जाकर स्थानीय लोकगीत संकलित किए । इस से हू सोंग ह्वा की अपनी विशेषता वाली शैली संपन्न हुई, जिस में खुली भावना , सौंदर्य , बुलंदी तथा माधुरी की विशेषता दिखी है ।

हू सोंग ह्वा के प्रमुख गीतों में《गुणगान गीत》और《एक फूल है ताज़ा ताज़ा》 सब से मशहूर हैं ।

[हू सोंग ह्वा की आवाज में गीत]: 《गुणगान गीत》

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040