Web  hindi.cri.cn
च्यांग ता वी

  मशहूर चीनी गायक च्यांग ता वी का जन्म वर्ष 1947 में उत्तर चीन के थ्येन चिन शहर में हुआ । बचपन से ही उन्हें संगीत में बड़ी रूचि थी । वर्ष 1968 में च्यांग ता वी भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हुहहोर्ट के उपनगर में जा बसे और वर्ष 1970 में उन्होंने वन्य पुलिसकर्मी संगीत मंडली में भाग लिया ।

वर्ष 1975 में च्यांग ता वी पेइचिंग स्थित चीनी केंद्रीय जातीय नृत्य गान मंडली में दाखिल हुए, इसी दौरान वे इसी मंडली क निदेशक तथा चीनी हल्का संगीत मंडली के निदेशक रहे ।

गायक च्यांग ता वी की आवाज़ बहुत मधुर और तेजस्वी है, संगीत कला में महारत हासिल हुई है और गीतों की प्रस्तुति में वे हमेशा गहन भावना के साथ गाते हैं । उन के गीतों को चीन की विभिन्न जातियों की जनता बराबर पसंद करती हैं ।

इधर के वर्षों में च्यांग ता वी ने हज़ार से ज्यादा गीत गाने के अलावा, सौ से अधिक फिल्मों व टी.वी.धारावाहिकों के लिए गीत गाये , जिन में《 आड़ू का फल खिलने वाली जगह》、《पिओनी का गीत》、《सीमांत क्षेत्र में घोड़ा दौड़ते मातृभूमि की रक्षा 》、《आगे का रास्ता कहां है》、《उत्तरी देश का वसंत》आदि गीत देश भर में बहुत लोकप्रिय हैं।

च्यांग ता वी ने अनेक बार अमरीका, कनाडा, जापान, जर्मनी तथा सिंगापुर आदि देशों व क्षेत्रों में संगीत सभा आयोजित की, उन की प्रस्तुतियों को विदेशी दर्शकों की खूब सराहना मिली ।

च्यांग तावी के प्रमुख गीतों में《 आड़ू का फूल खिलने वाली जगह》、《पिओनी का गीत》और《आगे का रास्ता कहां है》सब से मशहूर हैं ।

[च्यांग ता वी की आवाज में गीत]: 《आड़ू का फूल खिलने वाली जगह》

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040