Web  hindi.cri.cn
छङ जी

छङ जी मशहूर चीनी गायक हैं । चीनी संगीतकार संघ के सदस्य और चीनी जन मुक्ति सेना के जनरल राजनीति विभाग के अधीनस्थ नृत्य गान मंडली के प्रथम श्रेणी के कलाकार हैं । वर्ष 1946 में छङ जी का जन्म हुआ । वर्ष 1962 में चीनी जन मुक्ति सेना में दाखिल हो गया और वर्ष 1965 में चीनी जन मुक्ति सेना के जनरल राजनीति विभाग के अधीनस्थ नृत्य गान मंडली की सदस्यता हासिल हुई । वर्ष 1983 में चीनी केंद्रीय संगीत कॉलेज के नाटक विभाग से स्नातक हुए , छङ जी सुप्रसिद्ध चीनी संगीत-शिक्षक प्रोफेसर शङ श्यांग के शिष्य हैं ।

छङ जी की आवाज़ बहुत बुलंद , तेजस्वी , शुद्ध और भेदी शक्ति रखती है । उन्होंने इटावली परमपरागत गायन शैली पर पूर्ण अधिकार कर दिया और पाश्चात आपेरा नाटक की गायन कला के आधार पर अपनी विशेषता वाली शैली बनायी है । छङ जी को पश्चिमी आपेरा नाटकों की संगीतकला का वैज्ञानिक ढ़ंग से प्रयोग कर विभिन्न शैली के कलात्मक गीत व लोकगीत विशेषकर चीनी लोकगीत गाने में निपुर्णता पाप्त हुई है । सुप्रसिद्ध संगीतकार स्वर्गीय शी क्वांग लान द्वारा रचे गए आपेरा नाटक << दुखांत >> में छङ जी ने मुख्य पात्र के रूप में अभिनय किया । छङ जी अनेक बार चीन में आयोजित बड़ा आकार वाले कला समारोहों में मुख्य पात्र के रूप में गीत गाते हैं , उन की गायन शैली को देशी विदेशी संगीत विशेषज्ञों व दर्शकों की मान्यता व सराहना हासिल हुई ।

विश्वविख्यात गायिका, अमरीका के न्यूयार्क नाटक थिएटर की प्रधान सुश्री बेवरी.हिल्स ने छङ जी को एक अद्वितीय गायक बताया । सुप्रसिद्ध संगीतकार, इटालवी गायक गिनो बेची ने छङ जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे विश्व में सब से श्रेष्ठ गायकों में से एक हैं और उन की इटालवी गायन शैली ठेठ शुद्धि प्राप्त हुई है । अमरीकी पत्रिका《न्यूयार्क टाइम्स》ने छङ जी का मुल्यांकन करते हुए कहा कि इधर के वर्षों में उन की आवाज़ सब से स्वच्छ व सब से तेजस्वी और उत्साहजनक है , और इस पत्रिका में छङ जी को वर्तमान विश्व के संगीत मंच में पूर्व से आई चुनौती मानी जाती है।

इधर के वर्षों में छङ जी ने चीनी कलाकार की हैसियत से विश्व के विभिन्न देशों की यात्रा की । उन्होंने क्रमशः राजधानी पेइचिंग, शांह हाई, क्वांग चो, शङ जङ तथा हांग कांग आदि क्षेत्रों में अपनी संगीत सभा आयोजित की, छङ जी की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की भरपूर वाहवाही लूटी ।

[छङ जी की आवाज में गीत]: 《ओ, मेरा सूर्य》

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040