Web  hindi.cri.cn
यांग होंग जी

यांग होंग जी एक मशहूर चीनी गायक हैं , वे चीनी संगीतकार संघ के सदस्य और चीनी नाटककार संघ के सदस्य भी हैं ।

यांग होंग जी का जन्म वर्ष 1941 के फ़रवरी माह में उत्तर पूर्वी चीन के ल्याओ निंग प्रांत के ता ल्येन शहर में हुआ। बचपन से ही यांग होंग जी गाना पसंद करते थे । वर्ष 1959 में यांग होंग जी ता ल्येन नृत्य गान मंडली में दाखिल हुए । और वर्ष 1962 में पेइचिंग स्थित चीनी जन मुक्ति सेना के जनरल राजनीति विभाग के अधीनस्थ नृत्य गान मंडली में प्रवेश कर गये और अब तक वहां कार्यरत रहे । यांग होंग जी ने क्रमशः मशहूर चीनी संगीतकार श्री ली मङ श्योंग, यांग ह्वा थांग तथा शङ श्यांग से संगीत कला सीखी ।

यांग होंग जी को मालूम हुआ कि अगर संगीत कॉलेज से सुव्यवस्थित रूप से संगीत शास्त्र नहीं सीखा , तो एक ऐसा गायक नहीं बन सकता , जो विभिन्न शैली के कठिन रचनाओं का प्रदर्शन करने में सक्षम हो । इस लिए यांग होंग जी ने अपनी युवावस्था में स्वःध्ययन से विश्वविद्यालय के संगीत शास्त्र और कौशल सीखे , जिन में प्यानो, समूह गान शास्त्र तथा इटालवी भाषा आदि शामिल हैं । यह बाद में यांग होंग जी द्वारा प्राप्त उपलब्बधियों का आधार बन गया ।

वर्ष 1979 में विश्वविख्यात जापानी संगीत निर्देशक औज़ावा सेइजी चीनी केंद्रीय संगीत मंडली के साथ बीथोवन सिम्फ़ोनी न0 नौ का प्रदर्शन करने के लिए चीन आए । देश भर के दसियों गायकों में से यांग होंग जी को इस प्रदर्शन के लिए चुना गया । इस संगीत की प्रस्तुति में यांग होंग जी के प्रदर्शन को औज़ावा सेइजी से बड़ी प्रशंसा प्राप्त हुई । वर्ष 1984 में हांगकांग की सन्त संगीत मंडली और अमरीकी नागरिकता वाले संगीत निर्देशक मो योंग शी के साथ सहयोग कर संयुक्त रूप से प्रदर्शित मशहूर संगीतकार हाईदन की क्लासिकल संगीत रचना सीजन्स》में यांग होंग जी ने एकल गायक के रूप में क्लासिक्ल अंग्रेज़ी में प्रस्तुति की । इस के बाद वे चीनी केंद्रीय संगीत मंडली के साथ सहयोग कर वेर्डी की《 रेक्वेएम 》、हाईदन की《 क्रियशन 》、मोज़ार्ट की《 मैस्स 》、बीथोवन की《 मिस्सा सोलेम्निस 》आदि क्लासिक्ल संगीत रचनाओं की प्रस्तुति में एकल गायक रहे । यांग होंग जी चीनी जन मुक्ति सेना के जनरल राजनीति विभाग के अधीनस्थ नृत्य गान मंडली और चीनी केंद्रीय नाटक अकादमी के साथ संयुक्त रूप से प्रदर्शित《कार्मन》、मेडम बटरफ़लाई》、《टोस्का》तथा तत्कालीन सोवियत संघ के《यहां की सुबह शांत है 》आदि नाटकों के मुख्य अभिनेता के रूप में अभिन्य किया, उन्होंने《चश्मे की बुंद 》、《दो पीढ़ी की गाथा 》、《 पार्टी की पुत्री》आदि दसियों चीनी नाटकों के मुख्य अभिनेता भी रहे । इन नाटकों में सब से उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में स्वर्गीय संगीतकार शी क्वांग नान द्वारा रचे गए आपेरा नाटक《छ्वू य्वान》में यांग होंग जी ने मुख्य पात्र छ्वी य्वान का अभिनेय किया, जो बहुत सफल सिद्ध हुआ था ।  

यांग होंग जी ने राष्ट्रीय ऑपेरा क्षेत्र के आलूची पुष्प पुरस्कार तथा राज्य परिषद का कला योगदान पुरस्कार हासिल किया , उन्होंने चीनी केंद्रीय टी.वी.स्टेशन --- सी.सी.टी.वी. तथा देश के अन्य टी.वी. स्टेशनों द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण सांस्कृतिक समारोहों तथा चीनी संस्कृति मंत्रालय व चीनी जन मुक्ति सेना की नृत्य गान मंडली द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया, इन के अलावा, यांग होंग जी ने दसियों फिल्मों व टी.वी.धारावाहिकों के लिए गीत गाये, मसलन टीवी.धारावाहिक《तीन राज्यों की कहानी》,《 फिर मिलेंगे ,मस्को》आदि टीवी नाटकों के लिए मुख्य गीत गाये, जिन्हों ने चीनी दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है ।

[यांग होंग जी की आवाज में गीत]: 《पूर्व की ओर प्रवाहित यांगत्सी नदी का पानी》 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040