Web  hindi.cri.cn
येन वेइ वन

येन वेइ वन, चीनी जन मुक्ति सेना के जनरल राजनीति विभाग के अधीनस्थ नृत्य गान मंडली के गायक हैं । वे चीन के प्रथम श्रेणी के कलाकार के रूप में राज्य परिषद द्वारा प्रदत्त विशेष वेतन हासिल करते हैं और चीनी संगीतकार संघ के सदस्य हैं ।

येन वेइ वन ने प्रोफ़ैसर चिन थ्ये लिन से संगीत सीखा, उन की आवाज़ , शुद्ध , कर्णप्रिय , बहुत विशाल और बुलंद है तथा गायन में सादा भावना के साथ मनमोहक होता है तथा प्रस्तुति शैली में अतूल्य शान शौकत दिखता है । वर्तमान चीनी गायकों में श्रेष्ठ गायक के रूप में येन वेइ वन को चीनी दर्शकों की सर्वमान्यता हासिल हुई है , वे चीन के चंद कुछ श्रेष्ठतम गायकों में से एक हैं । येन वेइ वन द्वारा गाया गया 《छोटा सा पेड़》、《अर्मेई का एक छोटा हॉटल》、《दिल की बातें》、《एक,दो,तीन,चार का गीत》、《जन्मभूमि की याद के समय》、《नमस्कार, सैन्य जवान 》、《सैनिकों की वीरता》、《पूर्व का सूर्य, पूर्व की चांद》、《 जय मातृभूमि 》、《सैन्य झंडे के तले हम》आदि गीत चीनी जन मुक्ति सेना तथा आम जनता में अत्यन्त लोकप्रिय रहे और हरेक की जबान पर है ।

येन वेइ वन ने अब तक दस एलबम जारी किये हैं , इन के अलावा उन्होंने《अंतिम सम्राट》、《धर्माचार्य हाई तंङ की कहानी》、《यांग नाई वू और श्याओ बाई छाई》、《पूर्वी चो राज काल के विभिन्न राज्य》、《धर्माचार्य होंग यी 》、《लाल क्रोस दल》、《गायिका क्वो लान यिंग की कहानी》、《किसान विद्रोही सत्ता शांति स्वर्ग राज्य 》समेत दसियों फिल्मों व टी.वी. धारावाहिकों के प्रमुख व पाश्य गीत गाये ।

येन वेइ वन चीन की ओर से अमरीकी, जापान, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी और इटली आदि बीसेक देशों की यात्रा की , उन के कला प्रदर्शन को विदेशी दर्शकों से व्यापक व जोशीला स्वागत व प्रशंशा मिली ।

येन वेइ वन ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं तथा चीनी सेना द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में अनेक बार पुरस्कार हासिल किए है , जिन में वर्ष 1988 में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय युवा गायक टी.वी. प्रतियोगिता के पेशेवर ग्रुप में सब से श्रेष्ठ गायक का पुरस्कार , वर्ष 1989 में आयोजित चीनी जन मुक्ति सेना के सांस्कृतिक कला प्रदर्शन में सब से श्रेष्ठ गायक का पुरस्कार, वर्ष 1990 में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय फिल्मी व टी.वी. धारावाहिक गीतों से संबंधित प्रतियोगिता में श्रेष्ठतम गायक का पुरस्कार, वर्ष 1992 में चीनी स्वर्ण डिस्क टेप का पुरस्कार , वर्ष 1993में और वर्ष 1995 में दो बार चीनी दर्शकों के सब से पसंदीदी गायकों में से एक का पुरस्कार तथा वर्ष 1995 में आयोजित राष्ट्रीय संगीत टी.वी. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदल हासिल किए । वर्ष 2001 में आयोजित राष्ट्रीय एम.टी.वी. संगीत प्रतियोगिता में येन वेइ वन और थोंग थ्ये शिन तथा ल्यू जी होंग द्वारा गाया गया समूह गान《चीन का मार्च गीत》को स्वर्ण पदक हासिल किया गया ।

[येन वेइ वन की आवाज में गीत]: 《छोटा सा पेड़े》  

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040