Web  hindi.cri.cn
थांग छान

थांग छान मशहूर चीनी गायिका हैं , उन का जन्म मध्य दक्षिण चीन के हू नान प्रांत के चू चो शहर में हुआ । उन्हों ने हू पै प्रांत की राजधानी वु हान स्थित वू हान संगीत कॉलेज में जातीय संगीत विभाग में शिक्षा पायी और स्नातक होने के बाद उन्होंने चीनी नृत्य गान मंडली में प्रवेश कर एकल गायिका बन गयी ।

सातवीं चीनी राष्ट्रीय युवा गायक गायिका टी.वी. प्रतियोगिता के पेशेवर जातीय संगीत ग्रुप के फाइनल में थांग छान ने श्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार हासिल किया , पांचवे "कांगका कप "गायन प्रतियोगिता में थांग छान एक अनूठे गीत《अच्छा सपना सच्च हुआ 》से रजत पदक जीता , जबकि《मछुआ लड़की》 पर कांस्य पदक और《किसी एक समय में》श्रेष्ठ गायन का पुरस्कार हासिल हुआ ।

वर्ष 1998 की गर्मियों में चीन के अधिकांश क्षेत्रों में अभूतपूर्व बाढ़ आयी । थांग छान ने चीनी केंद्रीय टी.वी.स्टेशन यानी सी.सी.टी.वी.के《हम साथ हाथ हैं》शिर्षक चंदा जुटाने वाले सांस्कृतिक समारोह में भाग लेने के अलावा, हू नान, हू बेई तथा च्यांग शी आदि प्रांतों के बाढ़ ग्रस्त लोगों को सहानुभूति देने वाले कला मंडलियों में भाग लिया । उन्होंने खुद बाढ़ से ग्रस्त क्षेत्र जाकर चंदा जुटाने के अवाला, अपने खर्च से प्रभावकारी टी.वी. संगीत फिल्म《वीरों का गुणगान》का शूटिंग किया , थांग छान ने अपने प्यार भरी आवाज़ से समूचे देश की जनता को बाढ़ से ग्रस्त क्षेत्र में बचाव कार्य में लगे वीरों का गुणगान किया । इसी टी.वी. संगीत फिल्म को सी.सी.टी.वी. द्वारा प्रसारित किया जाने के बाद बेहतर सामाजित प्रभाव प्राप्त हुआ, जिसे सी.सी.टी.वी. ने बाढ़ के विरोध से संबंधित विशेष संगीत रचनाओं में शामिल किया ।

चीनी नृत्य गान मंडली की विभिन्न गतिविधियों में सक्रियता के साथ भाग लेने के अलावा, थांग छान समय समय पर विभिन्न भव्य सांस्कृतिक समारोहों तथा विभिन्न तबकों के परोपकारी कला प्रदर्शन कामों में भी हिस्सा लिया । थांग छान सी.सी.टी.वी. के "दिल से दिल"कला मंडली के साथ ह्वाई आन, खुन मिन तथा ल्हास्सा आदि अविकसित क्षेत्र जाकर कला का प्रदर्शन करती हैं। उन्होंने पेइचिंग स्थित राजधानी व्यायाम स्टेडियम तथा मज़दूर स्टेडियम में आयोजित"आशा परियोजना"से संबंधित चंदा जुटाने वाले सांस्कृतिक समारोह में भाग लिया । थांग छान ने अपनी कोशिशों के जरिए बहुत ज्यादा बाल बच्चों को स्कूल जाने की मदद दी ।

वर्ष 1999 में सी.सी.टी.वी.के नए वर्ष के पूर्व रात्रि समारोह में थांग छान ने मशहूर गायक हो फङ के साथ《 नई विजय 》नामक एक ओजस्वी धुन वाला गीत गाया और इस के बाद इसी गीत का टी.वी. कार्यक्रम कई महीनों तक सर्वश्रेष्ठ चीनी गीत नामसूची में शामिल रहा । वर्ष 2000 में नयी शताब्दी के आगमन के लिए आयोजित भव्य रात्रि समारोह तथा उसी वर्ष के वसंत त्योहार समारोह में थांग छान और हो फङ ने एक बार फिर यही गीत गाया और दर्शकों की वाहवाही लुटी ।

नए चीन की स्थापना की पचासवीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने के लिए थांग छान ने सुप्रसिद्ध संगीतकार मङ छिंग यून का गीत《मातृभूमि की शुभकामना 》गाया । इसी गीत को मशहूर फिल्म निर्देशक चांग यी मो द्वारा म्युज़िक टी.वी.के रूप में शूटिंग किया गया । म्यपज़िक टी.वी. की रचना में यह चांग यी मो की प्रथम कोशिश थी, उन्होंने गायिका थांग छान की वास्तविक शक्ति का उच्च मुल्यांकन किया ।《मातृभूमि की शुभकामना 》नामक म्युज़िक टी.वी. को चीन में प्रसारण के बाद दर्शकों का हार्दिक स्वागत मिला । थांग छान ने नए चीन की स्थापना की पचासवीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने के रात्रि समारोह में मशहूर गायक वू यान ज के साथ इसी गीत को गाया । इस के अलावा, उन्होंने हू नान, हू बेई, ज च्यांग, शांग हाई, क्वांग शी, शान तुंग और च्यांग शी आदि प्रांत स्तरीय टी.वी. स्टेशनों द्वारा आयोजित नए चीन की स्थापना की पचासवीं वर्षगांठ की समृति समारोह में यह गीत भी गाया ।

 《मातृभूमि की शुभकामना 》नामक गीत नए चीन की स्थापना की पचासवीं वर्षगांठ में संगीत प्रतियोगिता में सर्व श्रेष्ठ गीत का पुरस्कार प्राप्त हुआ और उस ने चीनी टी.वी.क्षेत्र में"स्वर्ण चील कप"संगीत उत्सव में स्वर्ण पदक हासिल किया ।

वर्ष 2000 में थांग छान ने युवा संगीतकार फ़ू क की म्युज़िक टी.वी. रचना《सदा के लिए सुख हो》प्रदर्शित किया , जिसे सी.सी.टी.वी. के 《सप्ताह में एक गीत》कार्यक्रम से प्रसारित होने के बाद व्यपाक प्रशंसा मिली । इस लोक गीत में पोप म्युज़िक के आधार पर गायन की नयी शैली प्रस्तुत हुई , जिस से लोकगीतों में फ़ैशन व युग बौध की भावना महसूस हुआ । इस गीत को चीनी नए लोकगीत की खोज में श्रेष्ठ गीत माना गया, और थांगछान को चीनी समाचार माध्यमें द्वारा"नए चीनी लोकगीत की अग्र हस्ति"माना गया । इस के बाद थांग छान ने नया गीत《जन्मभूमि है बहुत सुन्दर》पेश किया , यह 《सदा के लिए सुख हो》नामक गीत की तरह एक नयी शैली वाला लोकगीत है , जिसे दर्शकों को बहुत पसंद आया है ।

वर्ष 2001 में थांग छान ने चीनी रेडियो फिल्म व टी.वी. ब्यूरो द्वारा आयोजित प्रथम दर्शकों के पसंदीदा गायक गायिका प्रतियोगिता में"स्वर्ण स्वर पदक", यानी "दस श्रेष्ठ चीनी गायक गायिका पुरस्कार"हासिल किया ।

[थांग छान की आवाज में गीत]: 《मातृभूमि की शुभकामना》

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040