Web  hindi.cri.cn
छ्याओ य्यु

छ्याओ य्यु (1927--):मशहूर चीनी गीत लेखक ।

छ्याओ य्यु का जन्म वर्ष 1927 में पूर्वी चीन के शान तुंग प्रांत के ची निंग शहर में हुआ । उन का पुराना नाम था छिंग बाओ , चीनी गीत लेखन मंच में चोटी के लेखक माने जाते हैं ।

वर्ष 1946 में छ्याओ य्यु उत्तरी विश्वविद्यालय के कला कॉलेज में दाखिल हुए और उत्तर चीन विश्वविद्यलय में तीन नाटकों के लेखक नियुक्त भी हुए ।

वर्ष 1949 में नए चीन की स्थापना के बाद छ्याओ य्यु क्रमशः चीनी केंद्रीय ऑपेरा कॉलेज, चीनी ऑपेरा कलाकार संघ तथा चीनी संस्कृति मंत्रालय के नाटक लेखन विभाग के सदस्य रहे ।  

वर्ष 1977 में छ्याओ य्यु क्रमशः चीनी नृत्य गान नाटक मंडली के उपनिर्देशक, निर्देशक, चीनी नाटक संघ की चौथी परिषद के सदस्य, चीनी संगीत शास्त्र अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष, चीनी अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान प्रदान केंद्र के परिषद सदस्य तथा चीनी राष्ट्रीय जन सलाहकार सम्मेलन की आठवीं राष्ट्रीय समिति के सदस्य रहे ।

छ्याओ य्यु युग की गति के साथ कला सृजन करते रहे हैं । गत शताब्दी के पचास वाले दशक में उन्होंने मशहूर फिल्मी नाटक《ल्यू सान च्ये》तथा《लाल सेना का पुत्र》के पटकथा लिखे, इन के अलावा उन्होंने गीत《मेरी जन्मभूमि》、《पाइओनी का गीत》、《शान शी प्रांत का सुन्दर दृश्य》、《हम नाव खेते हैं》आदि के बोल लिखे , जो देश भर में बहुत लोकप्रिय हो गए । गत शताब्दी के अस्सी वाले दशक से ही चीन में सुधार व खुले द्वार की नीति लागू की जाने के बाद छ्याओ य्यु ने《दिल का गुलाब》、《इसी रोत को नहीं भूलेगा》、《याद》、《ल्याओ चाई पुस्तक की कथानक 》、《वू शान पर्वत की देवी》、《सुर्यास्त की लालिमा》、《महान चीन का प्यार》、《मातृभूमि का गुणगान》आदि गीत लिखे । इन गीतों में नए युग में चीनी जनता के दिल की भावना अभिव्यक्त की जाने के कारण वे देश भर में बहुत लोकप्रिय रहे, कुछ गीत अब तक चीनी लोगों की जुबान पर रहे है ।

छ्याओ य्यु के प्रतिनिधित्व वाली रचनाओं में《मेरी जन्मभूमि》、《शान शी प्रांत का सुन्दर दृश्य》、《हम नाव खेते हैं》、《दिल का गुलाब》、《इसी रात को नहीं भूलेगा》तथा《महान चीन का प्यार》आदि शामिल हैं।

[छ्याओ य्यु का लिखा गीत]: 《महान चीन का प्यार》

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040