Web  hindi.cri.cn
फ़ू लिन

संगीतकार फ़ू लिन का जन्म वर्ष 1946 के जनवरी की 17 तारीख को उत्तर पूर्वी चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत के फुच्येन शहर में हुआ । वर्ष 1968 में उन्हें चीनी जन मुक्ति सेना के कला कॉलेज के संगीत विभाग से स्नातक हुआ । वे चीनी नौ सेना नृत्य गान मंडली के वाद्यकार, उप नेता एवं कला निर्देशक रहे , इस के साथ ही उन्होंने चीनी संगीतकार संघ की परिषद की विकास समिति के उपाध्यक्ष तथा चीनी हल्का संगीत संघ के उपाध्यक्ष आदि पद भी संभाला है ।

कला के क्षेत्र में चालीस वर्षों के जीवन में फ़ू लिन ने बहुत सारे लोकप्रिय गीत रचे हैं । मसलन "हमारे अध्यक्ष माओ सूर्य जैसे स्नेहपूर्ण हैं", "मां का चुंबन", "छोटा सा शंख", "मैं नन्ही हूँ", "जन्मभूमि से लगाव ", "ड्रेगन वर्ष में मिलन", "सभी है प्यार", "जन्मभूमि की बर्फ़","लोलान की लड़की", पगपग पर तरक्की ", "नीला आसमान नीला समुद्र", "समुद्रीय द्वीप का गीत" और "जन्मभूमि की याद" आदि । फ़ू लिन ने इन गीतों समेत एक हज़ार से ज्यादा गीत रचे थे, लेकिन वे अपने किसी एक गीत के प्रति विशेष संतुष्ट नहीं हैं । वे सदा से विनम्रता के साथ कहते हैं "अगर चीनी जनता मेरे जिस गीत को पसंद करती हो, तो उसी गीत के प्रति मैं संतुष्ट हूँ ।"सच्च है कि उन के अनेक स्वःपसंदीदा गीत लोकप्रिय नहीं हो पाए , पर इस की चर्चा में फ़ू लिन ने कहा"एसी स्थिति के मैं आदि हुआ हैं । इधर के वर्षों में मैं ने कई हज़ार गीत रचे हैं , उन में से कुछों की हालत हुई , तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है , मेरा विचार है कि हम जैसे कलाकारों को कला का जीवन चुनने के बाद ऐसी स्थिति पर आदत होनी चाहिए ।"

फ़ू लिन ने बड़ी संख्या में फिल्मी संगीत तथा टी.वी.धारावाहिक संगीत भी रचे, जिन में "पुत्र-पुत्री के प्यार","ओह, खुनलुन पर्वत", "मार्शल चुत्हे ", "ल्यू श्याओ छी", "1898 का सुधार अभियान", "पिता और पुत्र", "साढे तीन मर्द" तथा "ल्यू हू लान" आदि शामिल हैं । फ़ू लिन चीनी केंद्रीय टी.वी. स्टेशन यानी सी.सी.टी.वी.द्वारा आयोजित वार्षिक चीनी युवा गायक प्रतियोगिता ,चीनी एम.टी.वी. संगीत प्रतियोगिता के निर्णायक रहे, इस के अलावा उन्होंने चीनी संस्कृति मंत्रालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता के निर्णायक भी बने, फ़ू लिन ने पत्रिका "संगीत दीवानों की दुनिया" की स्थापना की और इस के प्रधान संपादक बने । वर्तमान में संगीत रचना फ़ू लिन के कार्यों का एक भाग है , उन्होंने अपने अधिकांश समय को संगीत शास्त्र के अध्ययन और युवा संगीतकारों के प्रशिक्षण में लगाया ।

वर्ष 1986 और वर्ष 1987 में फ़ू लिन ने अलग अलग तौर पर उत्तर पूर्वी चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत की राजधानी हार्बिंग तथा उत्तर पश्चिमी चीन के शयेनशी प्रांत की राजधानी शीआन में अपनी संगीत सभा आयोजित की । वर्ष 2001 में सी.सी.टी.वी. के संगीत चैनल के "संगीत फैशन"कार्यक्रम में फ़ू लिन की रचनाओं पर विशेष गायन सभा आयोजित हुई ।

[फ़ू लिन की कलाकृति]: 《छोटा सा शंख》  

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040