Web  hindi.cri.cn
मानछङ नगर में हान राजवंश का मकबरा

चीन के पश्चिम हान राजवंश ( ईसापूर्व 206--ईस्वी 25) के काल में चीनी लोग इस में आस्था रखते थे कि जेड से शव को सड़ गलने से रोका जा सकता है । इसलिए उस जमाने में सम्राट और कुलीन वर्ग के लोग की मृत्यु के बाद उस की शव को कवच जैसा कफन पहना जाता था , इस प्रकार का कफन सोने की धागों से विभिन्न आकार के जेड टुकडों को जोड़ कर बनाया गया था , जो सोने व जेड के वस्त्र के नाम से मशहूर था । वर्ष 1968 में उत्तर चीन के हपै प्रांत की मानछङ काऊंटी में चीनी पुरातत्व कार्यकर्ताओं ने खुदाई में इस किस्म का एक अच्छी सुरक्षित वस्त्र उपलब्ध हुआ ।

मानछङ नगर का हान राजवंश का यह मकबरा पेइचिंग से दो सौ किलोमीटर दूर हपै प्रांत की मानछङ काऊंटी में स्थित है , वह पश्चिम हान राजवंश के जागीर राजा--चुंगशान राज्य के राजा ल्यूशङ और उस की पत्नी तोव्वान की समाधि है । ऐतिहासिक उल्लेख के अनुसार ल्यूशङ ईसापूर्व 154 में चुंगशान राज्य का राजा नियुक्त हुआ था , वह चुंगशान का प्रथम राजा था और 42 सालों तक शासन करता रहा था ।

ल्यूशङ का मकबरा एक अलग से खड़े पहाड़ पर बनाया गया , समूचा पहाड़ उस की समाधि ही है । समाधि विभिन्न काम में आने वाले अनेक कक्षों से बनी हुई है , जिन में शयन कक्ष , डायनिंग कक्ष और संगीत कक्ष आदि शामिल हैं , पूरा मकबरा एक शानदार पहाड़ी राजमहल जैसा है ।

समूचे मकबरे की संरचना की दृष्टि से ल्यूशङ की यह समाधि सुनियोजित रूप से बनायी गई थी , इस प्रकार की विशाल परियोजना का काम अवश्य बहुत कठोर और कठिन था । पत्थर के पहाड़ को खोद कर एक विशाल मकबरा बनाने के लिए आधुनिक तकनीक से भी सौ लोगों की पूरे एक साल की मेहनत की आवश्यकता है ।

ल्यूशङ के मकबरे की खुदाई में बड़ी मात्रा में सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए है , ये दफनायी गई चीजें सुव्यवस्थित रूप में रखी गई थीं , जिन में मिट्टी के बर्तन बहुत ज्यादा है , इस के अलावा कांस्य बर्तन , लोहे का पात्र , तथा सोने व चांदी के पात्र मिले हैं , सब से मशहूर वस्तु बाद में विश्व में विख्यात हुआ सोने व जेड का वस्त्र है ।

सोने व जेड का वस्त्र आयताकार , वर्गाकार , त्रिकोणाकार और बहुकोणाकार आदि आकारों के जेड के पतले टुकड़ों को जोड़ कर बनाया गया है , जेड के पतले टुकड़े के विभिन्न कोनों पर छेद बनाये गए है , उन्हें सोने की पतले धागे से पिरोया गया । जेड के वस्त्र के शीर्ष अंग , वक्ष का वस्त्र , पातलून , दस्ताना तथा जूता पांच भाग हैं । पूरा जेड वस्त्र दो मीटर लम्बा है , जिस पर 2498 जेड के टुकड़े , 1100 ग्राम के सोने के धागे प्रयुक्त हुए । पांच भागों के विभिन्न भाग भी अनेक पुर्जों से जुड़े हुए हैं , शीर्षांग में आंखों को मूंदाने वाला नकाब , नाक,कान और मुंह को ठूंसाने वाले डाट , निचले भाग पर प्रजन्न इंद्रियों को ढकने वाला छोटा बक्सा और मलद्वार का डाट हैं , जो सभी जेड से निर्मित हैं ।

विशेषज्ञों के अनुसंधान के मुताबिक जेड का वस्त्र बनाने के काम बहुत जटिल और कठिन थे , पहले जेड के बड़े बड़े टुकड़ों को काट कर मानव अंगों के आकार के अनुरूप विभिन्न साइज के छोटे पतले टुकड़े बनाये जाते थे , फिर विभिन्न जेड टुकड़ों के चार कोनों पर छेद बनाये जाते थे , जांच माप से पता चला है कि जेड के टुकड़े का दरार सिर्फ 0.3 मिलीमीटर और छेद का व्यास मात्र एक मिलीमीटर । इस से जाहिर है कि उस का शिल्प काम कितना बारीकी और सूक्ष्म है ।

ल्यूशङ की पत्नी तोव्वान के शरीर पर भी सोने के धागों से जुड़ा जेड का वस्त्र पहना था , उस का जेड वस्त्र भी शीर्षांग , वक्ष के वस्त्र , पातलून , दस्ताना और जूता से बना हुआ है , महज उस का साइज थोड़ा छोटा है । मानछङ के हान मकबरे की खुदाई में प्राप्त ये दोनों जेड वस्त्र अच्छी तरह सुरक्षित रहे हैं, जो चीन की पुरातत्व खोज में प्राप्त प्रथम पूरा जेड का वस्त्र है , इस से हान राजवंश के जेड वस्त्र के आकार और संरचना के बारे में ठोस जानकारी मिली ।

सोने के धागों से जुड़े जेड वस्त्रों के अलावा ल्यूशङ के मकबरे की खुदाई में सोने व चांदी के सूई और चिकित्सक अर्थात चीनी शब्द अंकित कांस्य चिलमचा मिले हैं । इस से चीन के प्राचीन एक्युपंक्चर तथा चिकित्सा शास्त्र के अध्ययन में मदद मिलती है । खुदाई में प्राप्त कांस्य समय सूचक केतली भी अब तक मिला प्राचीनतम वाला है , जो चीन के खगोल शास्त्र के अध्ययन के लिए अत्यन्त बड़ा महत्व रखता है । जांच परख के अनुसार ल्यूशङ का तलवार भी अच्छी तरह बनाया गया था और तलवार की सतह रासायनिक तकनीक से शोधित हुई थी , यह चीन की प्राचीन इस्पात शोधन शिल्प का अनुपम काम है ।

मानछङ नगर का हान राजवंशी मकबरा भारी महत्व रखता है , वर्ष 1988 में उसे चीन की राष्ट्रीय श्रेणी की प्रमुख्य सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण इकाइयों की सूची में शामिल किया गया ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040