Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग ओपेरा का इतिहास

पेइचिंग ओपेरा का 200 साल पुराना इतिहास है। उसे पूर्व का ओपेरा नाम से भी जाना जाता है। उसका उदगम स्थल शायद कुछ प्राचीन स्थानीय ओपेरा से शुरू होता है। 1790 में पहला हुए पान नाम का एक स्थानीय ओपेरा पेइचिंग में प्रचलित होने लगा,क्योंकि पेइचिंग में विभिन्न प्रकार के स्थानीय ओपेरा काफी लोकप्रिय थे, जिस से उसे कला में तीव्र प्रगति हासिल करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

19 वीं शताब्दी के अन्त में व 20 वीं शताब्दी के शुरूआत में पेइचिंग ओपेरा ने चीन का सबसे बड़ा ओपेरा का रूप धारण किया।

पेइचिंग ओपेरा एक समग्र कला है। वह गान, बोल,अभिनय, कुंगफू, नृत्य से गठित एक उच्च कला है। पेइचिंग ओपेरा के कलाकार चार पात्रों में बांटे जाते है, वह है सन-- पुरूष, तान-- महिला, चिन-- पुरूष, जबकि छओ-- पुरूष व महिला दोनों हो सकते हैं। इस के अलावा खलनायक अभिनय भी जरूरी होता है।

पेइचिंग ओपेरा के कलाकारों को मुखड़े के भिन्न भिन्न रगों से पहचाना जाता है। हर एक रंग एक व्यक्तित्व का परिचय देता है। मिसाल के लिए, लाल रंग वफादार, काला रंग शरीफ व सीधी बात बोलने का व्यक्तित्व की पहचान देता है।

18 वीं शताब्दी पेइचिंग ओपेरा विकास का सुनहरा काल रहा था। पिछली शताब्दी के 20 व 40 वें दशक में पेइचिंग ओपेरा का दूसरा शानदार विकास काल रहा। सुप्रसिद्ध पेइचिंग ओपेरा कलाकार मए लान फांग, सान श्याओ युन, छन सुओ छिओ आदि कलाकारों ने पूरे चीन में पेइचिंग ओपेरा का नाम रोशन किया।

चीन में आर्थिक सुधार व खुलेपन की नीति अपनाने के बाद से पेइचिंग ओपेरा का नया विकास हुआ। विशेषकर चीन सरकार के भारी समर्थन से पेइचिंग ओपेरा के लिए एक विशेष थियेटर का निर्माण किया गया, हर साल आयोजित पेइचिंग ओपेरा स्पर्धा ने दुनिया के विभिन्न जगहों से पेइचिंग ओपेरा प्रमियों को आकर्षित किया है, पेइचिंग ओपेरा चीन के विदेशों में सांस्कृति आदान प्रदान का प्राथमिक कार्यक्रम भी माना जाता है।

फोटोः बाए से दाए-- पेइचिंग ओपेरा के चार मशहूर तान हस्तियां --

1. मए लान फांग, 11 साल की उम्र में ओपेरा सीखना शुरू किया, अपने 50 साल के मंच कला में उन्होने दुनिया में पेइचिंग ओपेरा का नाम रोशन किया है और मए नाम की कला शैली स्थापना की।

2. छंग शो छियो । 3. श्वीन हुए संग। 4. सांग श्याओ य्वीन।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040