Web  hindi.cri.cn
चीनी महिलाओं का शिक्षा अधिकार

 

चीन के संविधान, अनिवार्य शिक्षा कानून, महिला अधिकार व हित रक्षा कानून तथा अन्य संबंधित कानूनों में स्पष्ट रुप से यह निर्धारित किया जाता है कि महिलाएं पुरुषों के साथ शिक्षा लेने के अधिकार का उपभोग कर सकती हैं। वर्ष 2001 में चीनी प्राइमरी स्कूलों में स्कूली उम्र वाले बच्चों-बच्चियों की दाखिला दर 99.1 प्रतिशत थी, जबकि स्कूली उम्र वाली बच्चियों की दाखिला दर 99.01 प्रतिशत थी। वर्ष 2002 में चीन के सामान्य मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या 3 करोड़ 87 लाख 2 हजार थी, जो छात्र-छात्राओं की कुल संख्या का 46.7 प्रतिशत थी। चीन के उच्च शिक्षालयों में छात्राओं की संख्या 39 लाख 70 हजार है, जो कुछ संख्या का 44 प्रतिशत है, यह संख्या पांच वर्षों से पहले की तुलना में 6 प्रतिशत बढ़ गई है। इधर के वर्षों में चीनी महिलाओं के शिक्षा स्तर में अपेक्षाकृत भारी उन्नति हुई है। इसी क्षेत्र में पुरुषों व महिलाओं के बीच खाई और कम हो गई है और यह खाई वर्ष 1995 के 1.4 वर्ष से कम हो कर अब 1.07 वर्ष रह गयी है। वर्ष 2000 की पांचवीं राष्ट्रीय जन गणना के अनुसार,औसत प्रति चीनी महिला 7.07 सालों की शिक्षा प्राप्त कर चुकी है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040