Web  hindi.cri.cn
चीन में जातीय शिक्षा

शिक्षा वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति का आधार है । चीन सरकार ने जातीय शिक्षा को बढ़ाने के लिए सिलसिलेवार विशेष नीति व कदम उठाये । इन में अल्पसंख्यक जातीय शिक्षा कार्य को महत्व व मदद देना, विशेष तौर पर लोकतांत्रिक शिक्षा प्रबंध संस्था की स्थापना करना , अल्पसंख्यक जातीयों और जातीय स्वाशसन क्षेत्रों में जातीय शिक्षा का विकास करने के अधिकार प्रदान करना व उस का सम्मान करना, जातीय भाषा शिक्षा को महत्व देना, अल्पसंख्यक जातीय अध्यापक पांत के निर्माण को मज़बूत करना , अल्पसंख्यक जातियों व जातीय क्षेत्रों को विशेष वित्तीय सहायता देना , जातीय क्षेत्रों व अल्पसंख्यक जातियों की वास्तुगत स्थिति के मुताबिक विभिन्न किस्मों के जातीय स्कूलों की स्थापना करना , जातीय क्षेत्रों में प्रयोगी व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने के लिए जातीय छात्रों को विश्वविद्यालय में दाखिला किया जाना , और उन के जीवन की उचित देखभाल करना , तथा विकसित क्षेत्रों से जातीय क्षेत्रों के विकास की मदद देना आदि शामिल हैं ।

चीन सरकार ने अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में स्कूली शिक्षा के विकास के लिए ज़ोरदार कदम उठाया , विभिन्न किस्मों के प्राइमरी स्कूल , मिडिल स्कूल तथा विश्वविद्यालय खोले हैं , चीन सरकार जातीय विशेषता के मुद्देनज़र जातीय क्षेत्रों को प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में अपनी जातीय भाषा में शिक्षा देने की प्रेरणा दी । चीन में विभिन्न स्तरीय स्कूलों में अल्पसंख्यक जातीय छात्रों की संख्या बड़ी हद तक बढ़ गई , इस के साथ ही उत्तर पश्चिमी, उत्तर पूर्वी तथा दक्षिण पश्चिमी चीन में स्थित अल्पसंख्यक जाति बहुल क्षेत्रों में जातीय उच्च शिक्षा संस्थान भी स्थापित किए, जिस से विभिन्न जातियों के हज़ारों छात्रों को प्रशिक्षित किया गया ।

आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में चीन में सभी 55 अल्पसंख्यक जातियों के अपने अपने विश्वविद्याल छात्र शिक्षित हुऐ हैं, और कुछ अल्पसंख्यक जातियों के अपने स्नातकोत्तर और डाक्टरी डिग्री वाले छात्र भी हैं ।

( चित्रः केन्द्रीय जातीय विश्वविद्यालय )

(चीनी जातीय विश्वविद्यालय)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040