Web  hindi.cri.cn
अल्पसंख्यक जातीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

चीन सरकार अल्पसंख्यक जातीय कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्य को बड़ा महत्व देती है । अब चीन में अल्पसंख्यक जातीय कार्यकर्ताओं की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई , ज्यादातर अल्पसंख्यक जातीय कार्यकर्ता कांउटी स्तर तथा उस के ऊपर के नेतृत्वकारी पदों पर काम करते हैं । अब चीन के सभी 5 स्वायत्त प्रदेशों के अध्यक्ष , 30 स्वायत्त प्रिफ़ैक्चरों के अध्यक्ष , 119 स्वायत्त कांऊटियों और स्वायत्त लीगों के प्रधान अल्पसंख्यक जातीय लोग हैं ।

विभिन्न जातियों की जनता राज्य के राजनीतिक व सामाजिक मामलों के प्रबंध में सक्रिय रूप से भाग लेती है । चीन में विभिन्न स्तरीय जन प्रतिनिधि सभाओं तथा जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलनों में 56 जातियों के अपने अपने प्रतिनिधि व सदस्य होते हैं , जो कुल प्रतिनिधियों व सदस्यों के 10 प्रतिशत से ज्यादा हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040