Web  hindi.cri.cn
चीन में प्रचलित मुद्राएं

चीनी मुद्रा

चीनी मुद्रा को रन मिन पी कहलाता है , उस का वितरण चीनी जन बैंक द्वारा किया जाता है । रन मिन पी में य्वान , चौ , फन बांटे जाते हैं । एक य्वान में दस चौ , एक चौ में दस फन होते हैं । बाजार में एक , दो, पांच , दस , पचास और सौ य्वान , एक , दो , पांच चौ और एक , दो , पांच फन की नोट प्रचलित है ।

विदेशी मुद्राओं का एक्सचैंज

चीन में अब एक्सचैंज कर सकने वाली विदेशी मुद्राओं में अमरीकी डालर , पौंड , जापानी येन , औस्ट्रेलियाई य्वान , कनाडियन य्वान , हांगकांग डालर , डेंमार्क क्रांग , नार्वे क्रांग , स्वीडन क्रांग , सिंगापुर य्वान , मकाओ डालर , यूरो ,न्यूजीलैंज य्वान ,शामिल हैं । बैंक उक्त मुद्राओं का रन मिन पी में एक्सचैंज करते हैं ।

वर्तमान चीन में कार्यांवित विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के अनुसार चीन लोक गणराज्य के भीतर विदेशी मुद्राओं का प्रचलन मना है और उन से हिसाब किताब भी नहीं किया जा सकता । पर विदेशी पर्यटकों और हांगकांग व मकाओ के देशबंधुओं की सुविधा के लिये बैंक आफ चाइना और अन्य निश्चित बैंक विदेशी दुरिज्म चैंक और विश्व में प्रचलित प्रमुख कार्डों का रन मिन पी में एक्सचैंज करते हैं , साथ ही 14 विदेशी मुद्राओं की नकद व नयी थाइवानी डालर से रन मिन पी में बदला जा सकता है । इस के अलावा कुछ बड़े होटलों , रेस्तराओं व डिपार्टमेंट स्टोरों में विनिमय का काम भी संभालते हैं ।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040