Web  hindi.cri.cn
सुप्रसिध्द चीनी प्राकृतिक दृश्य

चीन के प्राकृतिक संसाधन अत्यंत समृध्द हैं , विश्व प्राकृतिक अवशेष की सूचि में कलमबंद च्यु चाए काउ , चांग चा चेय और ह्वांग लुंग आदि सुप्रसिध्द रमणीक स्थलों के अतिरिक्त (जहां तक विश्व अवशेषों का ताल्लुक है , हम ने अपने वेब साइट में "चीन की प्रकृति व विश्व अवशेष "नामक शिर्षक में उस का परिचय दिया गया है ) , चीन में और बहुत से अति सुंदर व रमणीक पर्यटन स्थल मौजूद हैं । मसलन दक्षिण पश्चिमी चीन स्थित क्वेलिन , उत्तर पूर्वी चीन का छांगपाइ पर्वत , क्वेचाओ प्रांत का चार कुमारी पर्वत , युननान प्रांत का शिश्वांगपांना उष्णकटिबंधिय दृश्य और हाइनान द्वीप का नारियल दृश्य देखने लायक है ।

क्वेलिन के हरे भरे पर्वत व कल कल बहती नद नदियां

क्वेलिन शहर दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वांगशी च्वांग जातीय स्वायत प्रदेश में स्थित है , यहां का जलवायु सुहावना और नमी है । न तो सर्दियों में बहुत सर्दी है और न ही गर्मियों में बहुत गर्मी , साल भर हरियाली छायी रहती है , औसत सालाना तापमान 19 डिग्री रही है ।

क्वेलिन शहर का प्राकृतिक पारिस्थितिकी पर्यावरण काफी बेहतर है । भूतत्व अनुसंधान से पता चला है कि करीब तीस करोड़ वर्ष से पहले क्वेलिन शहर एक विशाल समुद्र रहा था । भूगर्भ के अंदर हुए परिवर्तनों की वजह से विशाल पत्थर परत धीरे धीरे ऊपर निकलकर भूस्थल के रूप में प्रकाश में आयी , फिर अनेक वर्षों की हवाओं व वर्षाओं की थपेड़ों से अजिबोगरीब पत्थर वनों , अनौखा गुफाओं और रहस्यमय भूमिगत नद नदियों के रूप में बन गयी । इस विशेष भू आकृति , सुंदर ली च्यांग नदी और उस के इर्द गिर्द मनमौहक प्राकृतिक दृश्य साथ मिलकर "हरे भरे पर्वत , स्वच्छ पानी , अनौखा गुफाएं और अजिबोगरीब पत्थर "यानी "क्वेलिन के हरे भरे पर्वत व कलकल बहती नद नदियां "का रूप धारण कर इतना सुप्रसिध्द हो गया है कि कहा जाता है " पृथ्वी में सब से मनमोहक प्राकृतिक दृश्य क्वेलिन शहर में है "।

क्वेलिन का इतिहास कोई 2110 वर्ष पुराना है , आज तक भी उस का अपने ढंग का प्राचीन इतिहास और शानदार सांस्कृतिक परम्पराएं बरकरार रही हैं । इस शहर में अब कुल 109 राष्ट्रीय , प्रदेशीय व शहरीय स्तरीय प्रमुख सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण ईकाइयां हैं । चीनी इतिहास में अनेक सुप्रसिध्द विद्वानों , कवियों व चित्रकारों ने क्वेलिन के सुंदर प्राकृतिक दृश्य की तारीफ में खड़ी चट्टानों पर या गुफाओं में कविताएं और बौध्द धर्म की सजीव मूर्तियां तराशीं , जिन में "क्वे हाई तराशी पत्थर वन", "पश्चिमी पर्वत की सीधी चट्टान नक्काशी चित्र"आदि सब से मशहूर हैं । यहीं नहीं , क्वेलिन शहर के रमणीक स्थलों में पी ल्यान चोटी , सात वाला पार्क , लुंग शंग गर्म झरना , बांसुरी चट्टान और हाथी नाक पहाड़ आदि भी शामिल हैं ।

वर्तमान में क्वेलिन शहर में कुल 28 सितारे वाले होटल , 18 पर्यटन एजेंसियां और एक हजार से अधिक दुबाषिया गाईट हैं । इधर सालों में क्वेलिन शहर के पर्यटन बुनियादी संस्थापन और अधिक सुव्यवस्थित हो गये हैं , अब सीधे देश विदेश के बड़े शहर की ओर जाने के लिये 40 से अधिक एयर लाइने खुल चुकी हैं ।

छांग पाए पर्वत

छांग पाए पर्वत उत्तर पूर्वी चीन के ची लिन प्रांत में स्थित है , वह चीन व कोरिया दोनों देशों के सीमांत क्षेत्र पर खड़ा ही नहीं , थुमन , या लु व सोंग ह्वा इन तीनों नदीयों का उद्गम स्थल भी है । विशाल घने जंगल और दुर्लभ पक्षियां व जानवर पाये जाने से वह 1980 में ही संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय जीव जंतु संरक्षण क्षेत्रों में शामिल किया गया है । वर्तमान छांग पाए पर्वत चीन के 4 ए दर्जे वाले राष्ट्रीय प्राकृतिक दृश्य क्षेत्रों की गिनती में है ।

छांग पाए पर्वत "क्वान तुंग में प्रथम पहाड़"यानी उत्तर पूर्वी चीन का प्रथम पर्वत के नाम से जाना जाता है । उत्तर पूर्वी चीन में रहने वाले लोग प्राचीन काल से ही अपना जीवन बिताने के लिये छांग पाए पर्वत पर आश्रित रहे हैं और यहां चीन की मान जाति का उद्गम स्थल भी है । इसलिये वह चीन के छींग राजवंश से ही "पवित्र स्थल "कहलाने लगा है । छांग पाए पर्वत रमणीक पर्यटन स्थल , मान जाति के जन्म स्थल और कोरियाई जाति के पवित्र पर्वत के नाम से विश्वविख्यात है ।

छांग पाए पर्वत का यह नाम अपनी प्रमुख चोटी के चट्टानों के सफेद रंग और जमी हुई बर्फ से लिया गया है । वह एक सुप्त ज्वालामुखी पर्वत है , ऐतिहासिक सामग्री से पता चला है कि वह ईस्वीं 16 वीं शताब्दी से लेकर आज तक कुल तीन बार फूटा । छांग पाए पर्वत अपनी विशेष भू आकृति और सुंदर प्राकृतिक दृश्य लोगों को अपनी ओर खिंच लेता रहा है । इस पर्वत के मशहूर पर्यटन स्थलों में थ्येन छी तालाब , य्वे ह्वा जंगल , भूमिगत जंगल , सुंदरी देवदार पेड़ , महा घाटी , ऊंचे पहाड़ बगीचा , प्रमुख चोटी , गर्म चश्मा , काली हवा मुंह और पत्थर वन शामिल हैं ।

छांग पाए पर्वत उत्तर पूर्वी चीन में किंगज़िन , मिंक की खाल व हिरन का सिंग इन तीनों मशहूर मूल्यवान वस्तुओं का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है , इस के अलावा पर्वत पर और बहुत से दुर्लभ जीव साधन , सुंदरी देवदार पेड़ , जंगली अंगूर व मशरूम , किमतारे फूल , उत्तर पूर्वी चीनी बाघ तथा लाल क्रोउंड क्रेन उपलब्ध हैं ।

छांग पाए पर्वत जाने में यातायात बेहद सुविधाजनक है , आप विमान द्वारा पेइचिंग , शांगहाई व शनयांग से येनची शहर तक पहुंच हैं , फिर बस में बैठकर इसी पर्वत तक पहुंच सकते हैं । पर्वत के नीचे व ऊपर विभिन्न दर्जे वाले होटलों का प्रबंध है , काफी सुविधाजनक होटल में एक रात की फीस लगभग 220 युआन लगती है , जबकि साधारण होटल में हर बिस्तर का किराया करीब दस से चालीस युआन लगता है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040