Web  hindi.cri.cn
चीन के सौंदर्य का आभास

चीन के पर्यटन संसाधनों की खूब भरमार होती है , जहां गगनचुमती पर्वत , नम्बी चौड़ी नद नदियां , सुंदर चश्मे व झरने , भव्यदार प्राचीन वास्तु कलाएं और दुर्लभ जानवर व वनस्पतियां , अगिनत रमणीक स्थल और प्राचीन अवशेष पाये जाते हैं , ऐसा कहा जा सकता है कि प्राकृतिक दृश्य और मानवकृत दृश्य एक दूसरे का आत्मसात कर एक बहुत सुंदर चित्र देखते ही बनते हैं । वर्तमान में युनेस्को ने चीन के 29 प्राचीन अवशेष《विश्व प्राचीन अवशेषों की सूचि 》में कलमबंद कर लिये हैं , जिन में 3 प्राकृतिक प्राचीन अवशेष , 21 सांस्कृतिक अवशेष

और बाकी 4 उक्त दोनों वाले रूपों वाले अवशेष शामिल हैं । इतने ज्यादा विश्वविख्यात प्राकृतिक व सांस्कृतिक अवशेषों ने चीनी जनता की बुध्दमता और महनत की अभिव्यक्ति की है ।

इतने ज्यादा मूल्यवान प्राकृतिक व सांस्कृतिक अवशेषों के अतिरिक्त चीन में और बहुत से रमणीक स्थल व प्राचीन सांस्कृतिक अवशेष देखने को मिलते हैं , पर्यटक इन स्थलों के दौरे पर चीन के मनोहर दृश्य और प्राचीन सभ्यता का लुत्फ भी ले सकते हैं ।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040