Web  hindi.cri.cn
सिन्चांग के धार्मिक अनुयायी

वर्तमान सिन्चांग बहु धर्मों पर विश्वास करने वाला प्रदेश है । इस्लाम धर्म सिन्चांग के सामाजिक जीवन में अपेक्षाकृत बड़ा प्रभाव रखता है । अब सिन्चांग में मस्जिदों और अन्य धार्मिक कार्य स्थलों की संख्या 23 हजार से ज्यादा है , जिन में लामा मंदिर और चर्च शामिल हैं । ये स्थल विभिन्न धर्मों के अनुयायी समुदायों की आवश्यकता पूरा कर सकते हैं । सिन्चांग में धार्मिक संगठनों में इस्लाम धर्म संघ , इस्लाम कालेज तथा बौद्ध धर्म संघ शामिल हैं ।

सिन्चांग में इस्लाम धर्म की अनुयायी जाति वेवूर , कजाख और ह्वी आदि दस जातियां होती हैं , अनुयायियों की जन संख्या 90 लाख से ज्यादा है , जो सिन्चांग की कुल जन संख्या का 56.3 प्रतिशत रही है।

सिन्चांग में बसी मंगोल जाति के लोग तिब्बती बौद्ध धर्म मानते हैं , जिन की संख्या अस्सी हजार है और यहां 40 लामा मंदिर हैं । सिन्चांग में क्रिश्चियनों की संख्या तीस हजार है और 24 चर्च है । यहां केथोलिकों की संख्या चार हजार है और चर्च व गिरजाघर कोई 25 है। सिन्चांग में कोई सौ रूसी जाति के लोग ओथिडोक्स ईस्तर्न चर्च है और दो गिरजा घर है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040