Web  hindi.cri.cn
उत्तर पूर्वी चीन के पुराने औद्योगिक अडडों का पुनरूत्थान
उत्तर पूर्वी चीन का मशीनरी निर्मित व लौह इस्पात आदि उद्योग चीन की राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। हालांकि वे नए चीन की योजनाबद्ध आर्थिक काल के सबसे पुराने औद्योगिक अडडे थे, सो नयी स्थिति की प्रतिस्पर्धा में उनकी शक्ति कमजोर महसूस होने लगी , इस स्थिति के मददेनजर इस पुराने विशाल औद्योगिक संसाधन क्षेत्र को चीन सरकार ने फिर से उजागर करने की रणनीति तय की।

चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ के अनुसार, उत्तर पूर्वी चीन के पुराने औद्योगिक अडडों का पुनरूत्थान रणनीतिक दृष्टि से आर्थिक ढांचेगत का समायोजन , राजकीय मिल्कियत व्यवस्था में सुधार लाना तथा राजकीय आर्थिक ढांचे का पुनर्गठन करना है। ताकि वह चौतरफा रूप से समन्वय व अनवरत विकास की दिशा में विकसित होता रहे और वहां की वैज्ञानिक व तकनीकी व शिक्षा कार्य में नया उभार लाने में सफल रहे , यह अलबत्ता इस विशाल परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040