Web  hindi.cri.cn
सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था

वृद्धा बीमा

2002 में पूरे देश के 3 करोड़ 60 लाख 80 हजार सेवानिवृति लोग वृद्धा बीमा में शामिल हुए। 2003 में चीन के पूरे देश के बुनियादी वृद्धा बीमा लोगों की संख्या वर्ष 2002 की बराबरी में 75 लाख 30 हजार अधिक दर्ज किए गए हैं।

चिकित्सा बीमा

2002 में चीन का चिकित्सा, स्वस्थय व रोग रोकथाम आदि स्वस्थय संस्था की संख्या 2 लाख 90 हजार बढ़ गई है, चिकित्सीय तकनीशियनों की संख्या 14 लाख 40 हजार है। चीन के शहरों से विभिन्न प्रांतो, स्वयात्त प्रदेशों के सभी मुख्य शहरों में आधुनिक साज सामान से युक्त अस्पताल व विशेष अस्पताल स्थापित किए जा चुके हैं। पूरे देश की काउंटियों में 2000 से अधिक अस्पताल हैं , कस्बों में 48 हजार चिकित्सीय संस्थाए स्थापित किए जा चुके हैं।

बेरोजगारी बीमा

1998 में पूरे देश के शहरों में एक करोड़ 80 लाख बेरोजगार लोगों को रोजगारी हासिल हुई है, 2002 में शहरों व बस्तियों की बेरोजागारी दर 4 प्रतिशत रही। 2003 में 10 करोड़ 30 लाख बेरोजगार लोग बेरोजगार बीमा में शामिल हुए। 2003 में चीन में कुल 2 करोड़ 20 लाख शहरी व बस्तियों के निवासियों को सरकार की ओर से जीवन की सुनिश्चता मिली है।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040