Web  hindi.cri.cn
खर्कजी जाति

खर्कजी जाति की जन संख्या एक लाख दस हजार है , उस की अपनी भाषा और लिपि होती है ।

खर्कजी जाति के लोग मुख्यतः सिन्चांग के पश्चिमी भाग के पमीर पठार पर रहते हैं , जो कजल्सू खर्कजी स्वायत्त प्रिफेक्चर में आबाद है , यह जाति पशुपालन पर जीवित अल्पसंख्यक जाति है । वे गर्मियों में मैदानी नदी घाटी में रहते हैं और खर्कजी लोग सर्दियों में धूप वाले पहाड़ी वादियों में स्थानांतरित हो कर रहते हैं । स्थाई रिहाइशी बस्तियों में बसे खर्कजी लोग आम तौर पर समतल छत वाले मकानों में रहते हैं , मकानों में आला और झरोखे खोले जाते हैं , मकानों की चारों ओर खेतों में सब्जियों और फलदार पेड़ों की खेती होती है । खर्कजी जाति के चरवाहों के लिए खाद्यपदार्थ प्रचूर है ,डायरी में घी और दुधार टुकड़ी शामिल है ।

खर्कजी लोगों के परम्परागत वस्त्र आभूषण बहुत बढ़िया वाले हैं , पुरूष ऊनी टोपी पसंद करते हैं और महिलाएं बीच में रजत बटन बंधा कपड़ा पहनती हैं । अविवाहित महिलाओं के बालों में बहुसंख्या चोटियां बंधती हैं और विवाह के बाद उन के बालों में मात्र दो चोटियां बंधती है ।

सुन्दर कीमती पोशाक में नव विवाहित खर्कजी महिला

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040