Web  hindi.cri.cn
वेवूर जाति

वेवूर जाति उत्तरी चीन की एक प्राचीन जाति है , वेवूर का अर्थ एकता है । वेवूर जाति सिन्चांग की प्रमुख जाति है , जिस की जन संख्या 70 लाख से अधिक है । वेवूर जाति के लोग पूरे सिन्चांग में बसे हुए हैं , लेकिन उस के अधिकांश सदस्य थ्येनशान पर्वत के दक्षिण में स्थित काशगर, हथ्येन और आक्सू आदि स्थानों में रहते हैं । वेवूर जाति की अपनी भाषा और लिपि होती है ।

वेवूर जाति का परम्परागत पोशाक विशेष रंगढंग के हैं , पुरूष और स्त्री सभी लोग चतुर्कोणी रंगीन टोपी पहनते हैं । पुरूष बीचोंबीच बटन बंधे चोला जैसा लम्बा वस्त्र पसंद करते हैं , उस के अन्दर धारीदार छोटा कमीज पहना जाता है । वेवूर स्त्री पूरा शरीर लम्बा स्कर्ट पहनती है ,उस के बाहर बीच में बटन बंधे चोली पहनी जाती है । स्त्री रिंग ,हार, कंगन तथा कनककली पहनना पसंद करती है । लड़कियों के बालों में बहुसंख्या में चोटियां बंधती हैं । लेकिन शहरी निवासी फैशन वाला वस्त्र पसंद करते हैं।

वेवूर जाति के लोग लोकाचार में सभ्य और शिष्टाचार हैं । अपने से बड़ी पीढ़ी वालों या मित्रों से मिलने पर वे अपने दाईं हाथ को छाती पर रख कर थोड़ा आगे झुक कर सलाम देते हैं , वेवूर जाति मेहमाननवाब भी होती है ।

वेवूर लोग नाचगानमें निपुण हैं । उन का नाच गति में हल्का , स्फुर्त और जोशीला तथा देखने में बहुत सुन्दर लगता है । नाच में परिवर्तनशील घुमाव की विशेषता है , जिस से वेवूर लोगों के खुले और खुशगवार स्वभाव प्रतिबिंबित होता है ।

वेवूर जाति कृषि प्रधान जाति है । साथ ही वे पशुपालन में भी लगे रहते हैं । उन में व्यापार करने की परम्परा भी है । वेवूर जाति का शिल्प उद्योग भी काफी विकसित है और शिल्पकला ऊंचे स्तर की होती है । उन के उत्पादित कालीन , कंबल , कसीढारी की चीजें , रेशमी वस्त्र , कांस्य हंडी , चाकू तथा जातीय वाद्य यंत्र अपनी जाति की अनुठी विशेषता से युक्त हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040