Web  hindi.cri.cn
सिन्चांग का पशुपालन

सिन्चांग में पालतू पशुओं की नस्लें ज्यादा हैं , वह चीन के प्रमुख पशुपालन क्षेत्रों में से एक है । प्राचीन काल से सिन्चांग बढ़िया घोड़ा पालन इलाका रहा है । सिन्चांग में पालतु मवेशियों में भेड़ प्रमुख है ,इस के अलावा घोड़ा, गाय , बकरी , गधा , ऊंट और याक मिलते हैं । सिन्चांग का बकरी गोश्त उत्पादन मात्रा देश के दूसरे स्थान पर है । मवेशियों की कुल संख्या चार करोड़ से अधिक है ।

  सिन्चांग में प्राकृतिक घास मैदानों का रकबा पांच लाख 70 हजार वर्ग किलोमीटर है ,जो कृषि , वन तथा पशुपालन के लिए प्रयुक्त भूमि का 87 प्रतिशत है । प्राकृतिक घास मैदान सिन्चांग में पशुपालन उद्योग के विकास का बुनियादी और प्रमुख उत्पादन संसाधन है , जिन में प्रदेश के 70 प्रतिशत के मवेशियों का पालन पोषण होता है ।

सिन्चांग देश के पशुपालन उद्योग के लिए नई नस्लों के पशु विकसित करने वाला प्रमुख केन्द्र है , अब वहां सिन्चांग के महीन बालों वाला बकरी , चीन का मेलिनु बकरी , सिन्तांग भेड़, सिन्चांग के भूरे बालों वाले बैल , ईली घोड़ा , ईली के सफेद बालों वाले सुअर और काले बालों वाले सुअर आदि खुद के द्वारा विकसित किए गए नई नस्लों के पशु मिलते हैं । इन नई नस्लों के मवेशियों का विशेष जैवी विज्ञान का महत्व और उच्च आर्थिक मूल्य है । वे सिन्चांग के साथ चीन देश के अमोल पशुपालन संसाधन और अहम जीन बैंक माने जाते हैं ।

पहाड़ी ढलान पर चरते हुए घोड़े

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040