Web  hindi.cri.cn
सिन्चांग का उद्योग

वतर्मान में सिन्चांग का औद्योगिक विकास तेज गति से बढ़ता जा रहा है , वहां लोह इस्पात , कोयला , तेल , मशीनरी , रसायन , भवन निर्माण सामग्री , टेक्सटाइल , शुगर , कागज , चमड़ा प्रोसेसिंग तथा सिगरेट युक्त परिपूर्ण औद्योगिक ढांचा संपन्न हुआ है । श्रेष्ठ क्षेत्रीय संसाधनों का लाभ उठाते हुए सिन्चांग ने अब स्थानीय विशेषता वाले अहम उद्योगों और उत्पादों का विकास किया है । सिन्चांग में अब विभिन्न किस्मों के कारोबारों की संख्या 60 हजार हो गई , उत्पादों की किस्में दो हजार रहीं , जिन में तेल , कोयले , धातुशोधन , विद्युत , टेक्सटाइल , रसायन , मशीनरी , भवन निर्माण सामग्री तथा खाद्यपदार्थ जैसे अनेक किस्मों के उत्पाद शामिल हैं ।

सिन्चांग के प्रमुख उद्योगों में तुशानची ईथिलेन संयंत्र , पेट्रो रसायन पोलिस्टर संयंत्र , वुश रासायनिक खाद संयंत्र ,मानेस बिजली घर , चिंगताशान पन बिजली घर , हङयेनछी विद्युत ताप घर आदि शामिल हैं . ताबानछङ पवन बिजली घर चीन का सब से बड़ा पवन बिजली घर है ।

ताबानछङ पव बिजली घर

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040