Web  hindi.cri.cn
सिन्चांग का इतिहास

आज से दो हजार वर्ष पूर्व सिन्चांग चीनी राष्ट्र के बहु जातीय एकीकृत देश का एक अंग बन गया है । ईसापूर्व 60 में हान राजवंश ने देश के पश्चिमी क्षेत्र में सीमा रक्षा कार्यालय कायम किया , इस तरह सिन्चांग पश्चिमी हान राजवंश के अधीनस्थ हो गया था , जिस की प्रादेशिक भूमि में आज का बाल्कश झील क्षेत्र और पमीर क्षेत्र शामिल थे । इस के उत्तरावर्ती एक हजार सालों में सिन्चांग बराबर केन्द्र की सरकार के तहत रहा था , वहां केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रशासन संस्थाएं स्थापित की जाती थी ,जो सिन्चांग के स्थानीय मामलों का देखभाल करती थीं ।

आज से तीन सौ साल पहले के छिंग राजवंश में केन्द्रीय सरकार ने सिन्चांग के ईली इलाके के ह्वीयुन शहर में ईली सेनापत्ति कार्यालय कायम किया , जो पूरे सिन्चांग प्रदेश पर शासन करता था । वर्ष 1884 में सिन्चांग को प्रांत का दर्जा दिया गया , इस से उस के और भीतरी इलाके के विभिन्न प्रांतों के बीच का संपर्क और अधिक घनिष्ठ हो गया ।

सितम्बर 1949 में सिन्चांग की शांतिपूर्ण मुक्ति घोषित हुई । इसी साल की पहली अक्तूबर को चीन लोक गणराज्य की स्थापना हुई , सिन्चांग देश के अन्य सभी प्रांतों की भांति जातीय स्वाशासन वाला एक प्रांतीय स्तर का प्रशासनिक क्षेत्र बन गया।

 

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040