Web  hindi.cri.cn
चीन और मेन्टलीर प्रोटोकोल

 

बीते दस से अधिक सालों में चीन ने सक्रिय रूप से ओजोन वायु परत रक्षा संबंधित अन्तरराष्ट्रीय गतिविधियों में हिस्सा लिया । वर्ष 1986 और 1987 में चीन के प्रतिनिधियों ने क्रमशः ओजोन वायु परत रक्षा कार्य दल के सम्मेलन तथा प्रोटोकोल पर हस्ताक्षर सम्मेलन में भाग लिया । वर्ष 1989 में चीन ने औपचारिक रूप से इस की संधि में भाग लिया और इस के हस्ताक्षरिक देशों के प्रथम सम्मेलन में सब से पहले ओजोन परत रक्षा के बहुपक्षीय कोष की स्थापना का प्रस्ताव पेश किया । वर्ष 1990 में चीन ने विश्व के अन्य देशों के साथ मिल कर सक्रिय रूप से प्रोटोकोल के संशोधन काम में भाग लिया । वर्ष 1991 में चीन ने औपचारिक रूप से प्रोटोकोल के लंदन संशोधन प्रस्ताव में भाग लिया और समय पर ही 15 मंत्रालों , आयोगों , ब्यूरोओं ,जनरल कापरेशनों तथा जनरल संघों से चीनी ओजोन परत रक्षा कार्य के नेतृत्व दल दफतर की स्थापना की , जो प्रोटोकोल को अमल में लाने का काम चलाता है । वर्ष 1992 में चीन ने सब से पहले देश में कदम ब कदम ओजोन वायु परत को खपाने वाली सामग्रीयों को रद्द करने का राष्ट्रीय प्रस्ताव मसौदा बनाया , जिस की वर्ष 1993 के शुरू में चीनी राज्य परिषद तथा बहुपक्षीय कोष की कारकारी कमेटी ने पुष्टि की थी । वर्ष 1994 में चीन ने तंबाकू उद्योग में ओजोन परत को खपाने वाली सामग्रियों को कदम ब कदम रद्द किया जाने का पूरक प्रस्ताव प्रस्तुत बनाया । वर्ष 1995 में चीन ने सब से पहले वायु द्रवण ग्लू , फोमेड प्लास्टिक , घरेलू फ्रिजर , औद्योगिक ठंड निर्माण , कार एयरकंडेशन , हलुन दमकल पाउडर , इलेक्ट्रोनिक कलपुर्जों की धुलाई और नियंत्रण में होने वाली सामग्री के उत्पादन जैसे आठ व्यवसायों में नियंत्रित सामग्रियों को रद्द किया जाने की रणनीतिक अनुसंधान शुरू किया , जिस की बहुपक्षीय कोष की कारकारी कमेटी ने पुष्टि की थी ।

अब तक विश्व बैंक , संयुक्ति राष्ट्र विकास योजना , संयुक्त राष्ट्र उद्योग व विकास संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण योजना आदि चार कार्यकाणिरी संस्थाओं तथा अमरीका , कनाडा ,जर्मनी तथा डैंमार्क आदि देशों के जरिए चीन ने बहुपक्षीय कोष की कारकारी कमेटी को जो आवेदन दिये हैं , उन के 156 मुद्दों को अनुमोदन दिया जा चुका है , इस से बहुपक्षीय कोष से दस करोड़ पचास लाख अमरीकी डालर प्राप्त हुआ है । यदि इन मुद्दों के निर्माण को पूरा किया गया , तो चीन में 31 हजार आठ सौ टन ( ओजोन वायु परत को खपाने की निहित क्षमता के हिस्साब से ) नियंत्रण में होने वाली सामग्रियों की कटौती की जा सकती है ।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040