Web  hindi.cri.cn
चीनी पर्यावरण व विकास अन्तरराष्ट्रीय सहयोग कमेटी

वर्ष 1992 में चीन सरकार ने चीनी पर्यावरण व विकास अन्तरराष्ट्रीय सहयोग कमेटी की स्थापना की । यह कमेटी उच्च स्तरीय अन्तरराष्ट्रीय परामर्श संस्था है , कमेटी के अध्यक्ष का पद चीन लोक गणराज्य की राज्य परिषद के नेतृत्वकारी व्यक्ति संभालते हैं ( वर्तमान अध्यक्ष चीन के उप प्रधान मंत्री श्री जङ फेयेन हैं)। इस कमेटी का मुख्य कार्यभार चीन के पर्यावरण व विकास के क्षेत्र में मौजूद भारी , फौरी व कुंजीभूत सवालों के बारे में नीतिगत सुझाव पेश करना तथा आदर्श नीतिगत मिसाल तथा संबंधित मुद्दों की आदर्श मिसाल दिखाना है । कमेटी के सदस्यों में चीनी राज्य परिषद के संबंधित मंत्रालयों व आयोगों के मंत्री या उप मंत्री , देश विदेश के प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षण विशेषज्ञ , प्रोफेसर तथा अन्य देशों के मंत्री व अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के नेता शामिल हैं ।

चीनी पर्यावरण व विकास अन्तरराष्ट्रीय सहयोग कमेटी का वेबसाइट पताः http://www.cciced.org

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040