Web  hindi.cri.cn
प्रकृति संरक्षण क्षेत्रों का निर्माण

चीन का प्रथम प्रकृति संरक्षण क्षेत्र वर्ष 1956 में स्थापित दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत की चाओछिंग काऊंटी का तिनहुशान प्रकृति संरक्षण क्षेत्र है । अगस्त 2000 में जो त्रिनद उद्गम क्षेत्र का प्रकृति संरक्षण क्षेत्र स्थापित हुआ है , वह चीन का सब से विशाल और समुद्र सतह से सब से ऊंचे सथान पर स्थापित प्रकृति संरक्षण क्षेत्र है , जिस का कुल क्षेत्रफल तीन लाख 16 हजार वर्ग किलोमीटर है तथा औसतन समुद्र सतह से चार हजार मीटर ऊंचा है । इस प्रकृति संरक्षण क्षेत्र में जीव जंतुओं की किस्में भी सब से ज्यादा विविध और केन्द्रित हैं । यह सरंक्षण क्षेत्र चीन के छिंगहाई तिब्बत पठार के अन्तः स्थल पर यांगत्सी नदी , पीली नदी तथा लानछांग नदी के उद्गम स्थलों पर स्थित है । वर्ष 2002 के अंत तक चीन में कुल विभिन्न किस्मों के एक हजार सात सौ 57 प्रकृति संरक्षण क्षेत्र कायम किये जा चुके हैं , जिन का कुल क्षेत्रफल 13 करोड 29 लाख 50 हजार हैक्टर है , जो देश के कुल थलीय क्षेत्रफल का 13.2 प्रतिशत बनता है । इन प्रकृति संरक्षण की स्थापना से देश के जल स्रोतों व मिट्टी के संरक्षण , हवा की रोकथाम , रेत पर काबू तथा स्थानीय जलवायु के सुधार में भारी मदद मिलती है । बहुत से प्रकृति संरक्षण क्षेत्र पृथ्वी में जीव जंतुओं की विविधता की रक्षा के लिए बहुत महत्व रखने वाले अहम क्षेत्र भी है ।चीन का युन्नान प्रांत एक ऐसा प्रांत है , जहां सब से ज्यादा प्रकृति संरक्षण क्षेत्र स्थापित हुए है , जो संख्या में एक सौ 52 है और क्षेत्रफल में 28 लाख हैक्टर है । सछवान प्रांत के व्वलुंग व ज्योचे , चिलिन प्रांत का छांगपाईशान , क्वांगतुंग प्रांत के चाओछिंग का तिनहुशान तथा कानसू प्रांत का पाईश्वीचांग आदि 22 प्रकृति संरक्षण क्षेत्र संयुक्त राष्ट्र यूनेस्को द्वारा विश्व जैवी परिधि संरक्षण क्षेत्रों की सूची में शामिल किये गए हैं ।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040